चंडीगढ़: चंडीगढ़ में अवैध शराब रखने वालों के खिलाफ पुलिस आए दिन कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके शहर में अवैध शराब का कारोबार कम होता नजर नहीं आ रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में 4 लोगों को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस ने एक महिला से बीते दिन सार्वजनिक शौचालय फेज-1 के पास से 43 व्हिस्की की बोतलें बरामद की. अवैध शराब रखने के आरोप में थाना-इंडस्ट्री में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, दूसरा मामला हल्लोमाजरा की पानी की टंकी के पास का है. पुलिस के अनुसार मनोज कुमार नाम के एक व्यक्ति के पास से 14 बोतल देसी शराब बरामद की गई. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया.
इसके अलावा तीसरा मामला आईएसबीटी सेक्टर-43 का है. चंडीगढ़ पुलिस ने आईएसबीटी, सेक्टर-43 स्थित में खरड़ के रहने वाले जतिंदर सिंह के कब्जे से देशी शराब की 24 बोतलें बरामद की. वहीं, कुलविंदर सिंह नाम के व्यक्ति के पास से चंडीगढ़ पुलिस ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-56 के पास से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के भी आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि आखिर अवैध शराब ये कब से सप्लाई कर रहे हैं. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Drug Smuggling in Nuh: नूंह पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार