चंडीगढ़: 5 लाख रुपये की रिश्वत मामले में आरोपी मनीमाजरा थाने की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर की अंतरिम जमानत याचिका स्पेशल सीबीआई अदालत ने मंजूर कर दी है. जसविंदर ने 14 अगस्त से 15 अगस्त के लिए अंतरिम जमानत देने की मांग की थी, पर उन्हें 1 दिन की ही अनुमति मिली है.
जसविंदर के वकील तरमिंद्र सिंह ने बताया कि जसविंदर अपने बेटे की शादी में शामिल होना चाहती है. जिसके लिए उन्होंने 14 से 15 अगस्त तक कोर्ट से अंतरिम जमानत दिए जाने की मांग की थी.
ये भी पढे़ं- रिश्वत मामला: जसविंदर कौर ने अंतरिम जमानत के लिए CBI कोर्ट में लगाई याचिका
अदालत ने अब जसविंदर कौर को 14 अगस्त की सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक की मंजूरी दी है. इसके अलावा जसविंदर कौर को पुलिस की निगरानी में ही रहना होगा.
जसविंदर ने याचिका में कहा था कि 14 अगस्त को उसके बेटे की शादी है. शादी में कई रस्में मां होने के नाते उन्हें निभानी है. उन्होंने कहा कि इस दौरान वो ना तो मनीमाजरा थाने जाएंगी ना ही किसी गवाह से छेड़छाड़ करेगी. सिर्फ अपने घर और शादी समारोह में ही रहेंगी. जसविंदर ने 14 अगस्त से 15 अगस्त के लिए अंतरिम जमानत देने की मांग की थी, पर उन्हें 1 दिन की ही अनुमति मिली है.