नई दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. टिकटों को लेकर अभी भी नेताओं का दल-बदल अभियान जोरों पर है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कैलाशो सैनी ने बुधवार को कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है. दिल्ली में बीजेपी की बैठक के बाद कैलाशो सैनी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वहीं अंतरराष्ट्रीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के आज बीजेपी में शामिल होने के संकेत हैं. योगश्वर ने हरियाणा पुलिस की डीएसपी की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.
बराला की मौजूदगी में ली सदस्यता
कैलाशो सैनी के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने को यह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के लिए कड़ा झटका माना जा रहा है. कैलाशो सैनी को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी में शामिल कराया.
योगेश्वर भी थामेंगे कमल!
अंतरराष्ट्रीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के आज बीजेपी में शामिल होने के संकेत हैं. योगश्वर ने हरियाणा पुलिस की डीएसपी की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर सुभाष बराला ने कहा कि हर एक व्यक्ति की इच्छा होती है कि विधायक बनकर जनता की सेवा की जाए. उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त भी जनता की सेवा करना चाहते हैं और उन्होंने डीएसपी के पद से इस्तीफा दे दिया है और वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः टिकट की टक्करः बीजेपी में लंबी लाइन तो कांग्रेस में भी 90 टिकटों के 1200 दावेदार!
टिकट पर घमासान!
गौरतलब है कि हरियाणा में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों में टिकटों की मारामारी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी में टिकट के लिए सबसे अधिक रस्साकसी चल रही है. इसी कड़ी में टिकटों के मंथन को लेकर बीजेपी दिल्ली हरियाणा भवन में बैठकों का दौर लगातार जारी है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. यानी नेता से लेकर विधायक और पार्टी कार्यकर्ता भी टिकट की आस लगाए बैठे हैं. ऐसे में 29 सिंतबर को ये देखने वाली बात होगी की विपक्षी दलों से लगातार शामिल हो रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथ टिकट लगती भी है या वो यूं ही हाथ मलते रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, यहां जानिए लिस्ट में किसका नाम है शामिल