चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया (State President Of Haryana Congress) है. पार्टी हाईकमान ने पूर्व विधायक उदय भान को प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपी है.उदय भान के अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए है. इनमें रामकिशन गुर्जर' श्रुति चौधरी, जितेंद्र कुमार भारद्वाज और सुरेश गुप्ता का नाम शामिल है. मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.
उदय भान को प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपे जाने से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने सोनिया गांधी से इस बारे में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद पार्टी हाईकमान ने उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंप दी. उदयभान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. खबर है कि भूपेंद्र हुड्डा ने ही पार्टी हाईकमान को उनका नाम सुझाया था. उदय भान देश की 'आया राम, गया राम' राजनीति के जनक स्वर्गीय चौधरी गया लाल के बेटे हैं. उदय भान पलवल जिले के होडल व हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वहीं उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गया लाल भी दो बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उदय भान हार गए थे.
उदय भान दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस आलाकमान ने शायद इसी वजह से उनके नाम पर मुहर लगाी. उदय भान से पहले कुमारी सैलजा और अशोक तंवर भी दलित समुदाय से थे. हरियाणा में दलितों का बड़ा वोट बैंक है. इसके अलावा उदय भान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. हरियाणा में जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन बड़ी चुनौती है. कांग्रेस अध्यक्ष और हुड्डा गुट में तालमेल नहीं होने की वजह से कोई नियुक्ति नहीं हो पा रही थी. माना जा रहा है कि उदय भान के प्रदेश अध्यक्ष बनने से ये टकराव कम होगा.