नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो गया है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं, लेकिन अभी भी नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाना लगातार बना हुआ है. चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी स्पीकर रहे आजाद मोहम्मद ने जेजेपी का दमन थाम लिया है.
आधिकारिक तौर पर पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और कांग्रेस के हलका प्रधान वसीम आजाद ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर जननानयक जनता पार्टी में शामिल होने की की घोषणा कर दी है. बता दें कि आजाद मोहम्मद वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव हैं.
जेजेपी में शामिल आजाद मोहम्मद और वसीम आजाद
नई दिल्ली में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने आवास पर पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और वसीम आजाद को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और जेजेपी पार्टी का सदस्य बनाया. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा. आजाद मोहम्मद ने दुष्यंत चौटाला को लड्डू खिला कर उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. इस अवसर पर नूंह से जेजेपी नेता तय्यैब हुसैन, योगेश शर्मा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव परिणामों के राष्ट्रीय संदेश
पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद
आजाद मोहम्मद नूंह और प्रदेश की राजनीति में काफी लंबे समय से काफी सक्रिय नेता रहे हैं. आजाद मोहम्मद के पिता अजमद खान 1987 में मंत्री रहे थे. आजाद मोहम्मद फिरोजपुर झिरका से 1996 में विधायक बने और 2005 में वे डिप्टी स्पीकर बने. 2002 से 2005 तक वे कांग्रेस के जिला प्रधान भी रहे.