चंडीगढ़: कांग्रेस के बागी नेता निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने नई पार्टी का ऐलान किया है. चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट नाम की पार्टी के गठन का ऐलान किया. इस मौके पर निर्मल सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश सरकार के किए झूठे वादे याद करवाएगी. वहीं मोदी सरकार के वादों को पूरा करने का दबाव बनाएगी.
15 मार्च में अंबाला में की जाएगी मीटिंग: निर्मल सिंह
निर्मल सिंह ने कहा कि अंबाला में 15 मार्च और कुरुक्षेत्र में 6 महीने के भीतर एक मीटिंग की जाएगी. इस मीटिंग के दौरान गांव गांव जाकर जनता से समर्थन मांगा जाएगा.
कांग्रेस छोड़ने की वजह कुमारी शैलजा थी: निर्मल सिंह
निर्मल सिंह हरियाणा चुनाव में कांग्रेस से अलग होकर अंबाला सिटी से चुनाव लड़ा था. वहीं उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने अंबाला कैंट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपनी कांग्रेस छोड़ने की वजह कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा को जिम्मेदार ठहराया.
पुर्व कांग्रेस नेता निर्मल सिंह ने कहा कि कांग्रेस कई गलतियां करती आई है. टिकटों के बंदरबांट और कांग्रेस के कार्य करने की नीति से तंग आकर हालात कुछ ऐसे बन गए थे, जिससे कि पार्टी को अलविदा कहना पड़ा. उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा की वजह से हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का निर्माण करना पड़ा.
इसे भी पढे़ं: फरीदाबाद में पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर के घर जारी है आयकर विभाग की रेड
कांग्रेस में घर वापसी संभव नहीं: निर्मल सिंह
निर्मल सिंह ने कहा कि अब कोई गुंजाइश नहीं बची है कि दोबारा कांग्रेस में लौटा जाए. उन्होंने कहा कि एक लंबे अरसे से कांग्रेस बाहरी लोगों को इस इलाके में टिकट देती है, लेकिन वह अपना वर्चस्व या जगह नहीं बना पाई. उन्होंने कहा कि मैं 1982 से जनता के हक की लड़ाई लड़ता आया हूं. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव में अंबाला कैंट और अंबाला शहर के दोनों इलाकों से उन्हें एक लाख लोगों का जनसमर्थन मिला. अलग पार्टी बनाने का फैसला भी इन्हीं लोगों के भरोसे किया गया है. अब आने वाले जिला परिषद और निकाय चुनाव में यह फ्रंट शामिल होगा.