चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि वो सुषमा स्वराज को 1977 से जानते हैं. उनका और सुषमा स्वराज का रिश्ता भाई-बहन जैसा था.
'हरियाणा नहीं देश की बेटी थी सुषमा'
सुषमा स्वराज को याद करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने बताया कि उनके सुषमा स्वराज से बहुत मधुर संबंध थे. सुषमा हरियाणा ही नहीं बल्कि देश की भी बेटी थीं. जिनके जाने से देश को गहरी क्षति पहुंची है. हुड्डा ने बताया कि सुषमा स्वराज हमेशा पार्टी से ऊपर उठकर रिश्ते निभाया करती थीं. वो हमेशा अपने बेहतर स्वभाव के लिए जानी जाएंगी.