चंडीगढ़: कृषि कानूनों पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है और सरकार पर किसान विरोधी होने के आरोप लगा रही है. सोमवार को हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ गवर्नर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन सौंपने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हर समय साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तब तक किसानों की ये लड़ाई लड़ती रहेगी, जब तक कि भाजपा सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती.
साथ ही हुड्डा ने कहा कि किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. मंडी यार्ड में तो किसानों को एमएसपी मिलने की बात कर रहे हैं, लेकिन मंडी से बाहर क्या? ना तो किसानों को एमएसपी मिलेगी और ना ही किसी प्रकार का टैक्स भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
वहीं सरकार की ओर से हरियाणा के चार जिलों में धान खरीद प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई. इस पर तंज कसते हुए हुड्डा ने कहा कि अभी तक मंडियों में धान की खरीद शुरू नहीं हुई. केवल कागजों में खरीद शुरू हुई है. साथ ही हुड्डा ने कांग्रेस की आगे की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी और जब कांग्रेस की सरकार आएगी इन कानूनों को निरस्त किया जाएगा.