चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव व रिटायर्ड आईएएस विजय वर्धन नए मुख्य सूचना आयुक्त बन गए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को हरियाणा निवास में उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई है. वहीं सूचना आयुक्त के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस एसएस फुलिया ने शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बीते बुधवार को चंडीगढ़ में सर्च और वैधानिक समिति की बैठक में दोनों के नाम पर मुहर लगा दी थी.
बता दें कि, मुख्य सूचना आयुक्त का पद सेवानिवृत्त डीजीपी यशपाल सिंघल का कार्यकाल 23 मार्च को ही पूरा होने पर खाली हुआ था. 27 अप्रैल 2017 को इस पद पर उनकी नियुक्ति हुई थी. अब पूर्व आईएएस विजय वर्धन इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. विजय वर्धन बीते साल ही मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. वहीं एसएस फुलिया की सेवानिवृत्ति भी बीते साल ही हुई है. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त व राज्य सूचना आयुक्त के खाली पदों को भरने के लिए इसी माह सर्च और वैधानिक समिति का गठन किया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम, सरकार गठित करेगी नई हाई पावर कमेटी
समिति ने दोनों पदों के लिए आए आवेदनों की छंटनी के बाद विजय वर्धन व एसएस फुलिया के नाम पर मुहर लगाई थी. सर्च कमेटी में चेयरमैन मुख्य सचिव संजीव कौशल के अलावा दो अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और सुधीर राजपाल शामिल रहे. इस समिति ने प्राप्त आवेदनों की छंटनी कर उपयुक्त नाम वैधानिक समिति को भेजे थे. उसके चेयरमैन मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सदस्य शिक्षा मंत्री कंवर पाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त दोनों के नाम तय किए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP