चंडीगढ़: शनिवार सुबह चंडीगढ़ में कोहरा (fog in chandigarh) छाया रहा. चंडीगढ़ शहर में ये कोहरे की पहली दस्तक है. धूप ना निकलने की वजह से चंडीगढ़ का तापमान भी थोड़ा कम हुआ है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर चंडीगढ़ में देखने को मिल रहा है. अभी तक चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच बना हुआ था, लेकिन शनिवार को कोहरा पड़ने की वजह से तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
शनिवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान (chandigarh weather updates) 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अभी तक चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक था. जो शनिवार की सुबह 2 डिग्री की गिरावट के साथ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में ठंड बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासतौर पर राहगीरों को कोहरे की वजह से आने जाने में परेशानी हुई. अगर विजिबिलिटी की बात की जाए तो शहर में करीब 200 मीटर की विजिबिलिटी रही.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड, घने कोहरे से हो रही लोगों को परेशानी
शहर के बाहरी इलाकों में विजिबिलिटी और भी कम दर्ज की गई. घने कोहरे का असर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों पर भी पड़ सकता है. अगर कोहरा बढ़ता है तो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हो सकती है, हालांकि एयरपोर्ट पर कोहरे में उड़ान के लिए कैट 3 सिस्टम लगा है. आने वाले दिनों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को चंडीग में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि तापमान 19 डिग्री के आसपास रह सकता है. मंगलवार को धूप निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app