चंडीगढ़ः मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज हरियाणा, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में शीतलहर के साथ घने कोहरा छाया रहेगा. इंडिया के स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से हरियाणा के कुछ चुनिंदा जिलों में कोहरे का प्रकोप शाम साढ़े 5 बजे तक दिखाई देगा. प्रदेश में बढ़े कोहरे से आमजन प्रभावित हो रहा है. गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो चली है तो वहीं स्कूली बच्चे भी परेशान हैं.
कोहरे से सड़क हादसों का बढ़ा डर
हरियाणा के नारनौल, करनाल, अंबाला और हिसार भी शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम अधिकारियों ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक सर्द हवाएं और कोहरे की यही स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.
-
India Meteorological Department (IMD): Very dense fog observed at isolated pockets over north Rajasthan, Punjab&Chandigarh. Dense fog observed at isolated pockets over Haryana & Delhi, UP, Jharkhand, Punjab, Bihar, Assam & Meghalaya at 0530 hours IST today. pic.twitter.com/lR7PGYGWK5
— ANI (@ANI) December 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India Meteorological Department (IMD): Very dense fog observed at isolated pockets over north Rajasthan, Punjab&Chandigarh. Dense fog observed at isolated pockets over Haryana & Delhi, UP, Jharkhand, Punjab, Bihar, Assam & Meghalaya at 0530 hours IST today. pic.twitter.com/lR7PGYGWK5
— ANI (@ANI) December 21, 2019India Meteorological Department (IMD): Very dense fog observed at isolated pockets over north Rajasthan, Punjab&Chandigarh. Dense fog observed at isolated pockets over Haryana & Delhi, UP, Jharkhand, Punjab, Bihar, Assam & Meghalaya at 0530 hours IST today. pic.twitter.com/lR7PGYGWK5
— ANI (@ANI) December 21, 2019
कई जगहों पर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. माना जा रहा है कि शीतलहर चलने से एक ओर जहां बच्चे बीमार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोहरे की वजह से सड़क हादसों का भी डर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिजली चोरों पर लगेगी लगाम! मंत्री रणजीत चौटाला ने बनाया ये 'मास्टर प्लान'
ठंड का सितम जारी
हरियाणा, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. प्रदेश में लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के साथ घने कोहरे ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक कड़कड़ाती ठंड से लोगों को दो चार होना होगा. उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है. इसका सीधा असर आमजन पर पड़ रहा है.