ETV Bharat / state

Flavored Hookah Ban: हरियाणा में फ्लेवर्ड हुक्का बैन, गृह विभाग ने जारी किए आदेश - हरियाणा में फ्लेवर्ड हुक्का बैन

Flavored hookah ban in Haryana: हरियाणा में फ्लेवर्ड हुक्का बैन हो गया है. इस बारे में गृह विभाग ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों और जिलों के जिला अधिकारी को आदेश दिए हैं.

flavored hookah ban in haryana
flavored hookah ban in haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2023, 10:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में फ्लेवर्ड हुक्का बैन हो गया है. गृह विभाग ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों और जिलों के जिला अधिकारी को पब-बार में फ्लेवर्ड हुक्का परोसने पर कार्रवाई के आदेश दिए है. वहीं हरियाणा के ट्रेडिशनल हुक्के पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने बीते दिनों करनाल में पब-बार में फ्लेवर्ड हुक्का बैन करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अब गृह विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं.

आदेश के मुताबिक हरियाणा सरकार के संज्ञान में आया है कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में हुक्का बार चल रहे हैं, जो तंबाकू के साथ हुक्का नरगिल परोसते हैं. इसमें निकोटिन होता है. जो उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है. कभी-कभी इन हुक्का बारों में तम्बाकू के साथ अन्य हानिकारक/प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी मिलाये जाते हैं. ये भी देखने में आया है कि हुक्का बार में विभिन्न स्वादों/जड़ी-बूटियों का भी इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Haryana Hookah Bar Ban: हरियाणा में पब-बार के बाद रेस्टोरेंट और होटल में भी हुक्का बंद, सरकार ने निगरानी के लिए किया टीमों का गठन

कई बार तो उक्त हुक्का बारों में फ्लेवर/जड़ी-बूटी परोसने की आड़ में निकोटिन और प्रतिबंधित दवाएं भी परोसी जाती हैं. इसमें जल पाइप प्रणाली और स्वादयुक्त घटक शीशा शामिल हैं, जिसे चारकोल के साथ गर्म किया जाता है. हाल के दिनों में किशोरों और युवा वयस्कों के बीच इन स्वाद वाले हुक्के की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. हुक्के की नली में 48 बैक्टीरियल आइसोलेट्स भी पाए जाते हैं. इससे कई गंभीर बीमारियां भी फैलती हैं. बड़े पैमाने पर जनता के सामान्य स्वास्थ्य और कल्याण के लिए उपरोक्त गतिविधि की तत्काल रोकथाम आवश्यक है. जिसे देखते हुए ये फैसला किया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा में फ्लेवर्ड हुक्का बैन हो गया है. गृह विभाग ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों और जिलों के जिला अधिकारी को पब-बार में फ्लेवर्ड हुक्का परोसने पर कार्रवाई के आदेश दिए है. वहीं हरियाणा के ट्रेडिशनल हुक्के पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने बीते दिनों करनाल में पब-बार में फ्लेवर्ड हुक्का बैन करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अब गृह विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं.

आदेश के मुताबिक हरियाणा सरकार के संज्ञान में आया है कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में हुक्का बार चल रहे हैं, जो तंबाकू के साथ हुक्का नरगिल परोसते हैं. इसमें निकोटिन होता है. जो उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है. कभी-कभी इन हुक्का बारों में तम्बाकू के साथ अन्य हानिकारक/प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी मिलाये जाते हैं. ये भी देखने में आया है कि हुक्का बार में विभिन्न स्वादों/जड़ी-बूटियों का भी इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Haryana Hookah Bar Ban: हरियाणा में पब-बार के बाद रेस्टोरेंट और होटल में भी हुक्का बंद, सरकार ने निगरानी के लिए किया टीमों का गठन

कई बार तो उक्त हुक्का बारों में फ्लेवर/जड़ी-बूटी परोसने की आड़ में निकोटिन और प्रतिबंधित दवाएं भी परोसी जाती हैं. इसमें जल पाइप प्रणाली और स्वादयुक्त घटक शीशा शामिल हैं, जिसे चारकोल के साथ गर्म किया जाता है. हाल के दिनों में किशोरों और युवा वयस्कों के बीच इन स्वाद वाले हुक्के की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. हुक्के की नली में 48 बैक्टीरियल आइसोलेट्स भी पाए जाते हैं. इससे कई गंभीर बीमारियां भी फैलती हैं. बड़े पैमाने पर जनता के सामान्य स्वास्थ्य और कल्याण के लिए उपरोक्त गतिविधि की तत्काल रोकथाम आवश्यक है. जिसे देखते हुए ये फैसला किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.