चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पूरी हो गई है. अब विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
आज से शुरू हुए बजट सत्र में पहले राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. इसके साथ ही परंपरा के अनुसार सदन में पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो गई. बता दें कि इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को विपक्ष कई मुद्दों पर घेर सकता है.
इस बार का बजट इसलिए भी खास है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट सत्र में विधायकों द्वारा लगभग 500 के करीब प्रश्न लगाए गए हैं जिनका ड्रॉ के माध्यम से चयन किया जाएगा.
कैसे चलेगा बजट सत्र ?
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य का अभिभाषण हुआ और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इसके बाद 21 फरवरी और 22 फरवरी को अवकाश रहेगा. 24 को एक बार फिर अवकाश के बाद दोपहर 2 बजे से कार्यवाही की शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- गोहाना में बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,'जाट आरक्षण के पक्ष में हूं'
25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत होगी. 26 को ये चर्चा जारी रहेगी. 27 को गैर-सरकारी काम होगा जबकि 28 फरवरी को सीएम बजट पेश करेंगे. 29 फरवरी और 1 मार्च को अवकाश रहेगा. वहीं 2 मार्च को एक बार फिर से दोपहर 2 बजे से बजट पर चर्चा होगी.
कांग्रेस ने की सदन की कार्यवाही एक दिन और बढ़ाने की मांग
कांग्रेसी विधायकों ने सदन की कार्यवाही को एक दिन और बढ़ाने की मांग की है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि सदन में सभी को बोलने का पूरा मौका नहीं मिल पाता इसलिए एक दिन और अवधि बढ़ाई जानी चाहिए.
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय हुई अवधि पर कांग्रेस ने ये मांग की है. वहीं सीएम ने कहा कि 2 और 3 मार्च को बजट पर चर्चा करेंगे और अगर जरूरत रही तो सीटिंग को बढ़ा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट 2020-21
गौरतलब है कि इस बार हरियाणा प्रदेश का आम बजट 2020-21 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद पेश करेंगे. हरियाणा सरकार में वित्त मंत्रालय का कार्यभार मुख्यमंत्री के पास ही है. हरियाणा के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है, जब मुख्यमंत्री विधानसभा में बजट पेश करेंगे.