चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय की नौवीं मंजिल पर अचानक आग लग गई. पंजाब-हरियाणा सचिवालय में हरियाणा के ACS देवेंद्र सिंह के कार्यालय की बालकनी में आग लगी. जिसपर कर्मचारियों ने मिलकर काबू पा लिया. गनीमत रही कि आग से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
दरअसल नौंवी मंजिल पर आग मैट और गमलों में लगी थी. जिसपर तुरंत काबू पाया लिया गया. अगर आग फैलती तो ऑफिस को भी चपेट में ले सकती थी. राहत की बात ये रही कि कार्यालय की बालकनी में बिछाए गए मैट और गमलों में लगी थी.
ये भी पढ़ेंं- कांग्रेस की तरफ से अभी नहीं मिला अविश्वास प्रस्ताव- ज्ञानचंद गुप्ता
जैसे ही कर्मचारियों ने आग को देखा तो उन्होंने समझदारी का परिचय दिया. बिना कोई देर किए कर्मचारियों ने करीब आधे घण्टे बाद आग पर काबू पाया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते हो सकता है कि ये आग लगी हो. गौरतलब है कि इससे पहले भी सचिवालय में अलग-अलग तलों में आग लग चुकी है. हालांकि इस बार कर्मचारियों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.