चंडीगढ़ः बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता व निर्देशक फराह खान के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर ईसाई संगठनों की शिकायत पर दर्ज की गई है. तीनों पर एक टीवी शो के दौरान ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है.
चंडीगढ़ में FIR दर्ज
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान के खिलाफ चंडीगढ़ में एक एफ आई आर दर्ज करवाई गई है. ये एफआईआर चंडीगढ़ के रहने वाले सुखजिंदर गिल ने करवाई है. उनका कहना है एक शो के दौरान रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान ने ईसाई धर्म का मजाक उड़ाया है.
आरोप है कि उन्होंने ईसाई धर्म से जुड़े एक शब्द को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की है. जिसके कराम ईसाई समाज गुस्से में है और इसलिए इन तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.
रवीना ने दी सफाई तो शिकायतकर्ता ने उठाए सवाल
हालांकि रवीना टंडन ने अपनी सफाई पेश करते हुए यह कहा है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. जिस पर सुखजिंदर गिल ने कहा कि वीडियो देखकर साफ तौर पर पता चल रहा है कि तीनों जानबूझकर ईसाई धर्म का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रही है और जानबूझकर किए गए काम को लेकर माफी नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा की जिन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनके ऊपर कार्रवाई भी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः मैरी कॉम ने निखत जरीन को ओलंपिक क्वालिफायर ट्रॉयल में 9-1 से हराया
फराह ने ट्वीट कर मांगी माफी
वहीं इस मामले में फराह खान का ट्वीट भी आया है और उन्होंने अपने इस ट्वीट में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा - मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि हमारे एक हालिया एपिसोड के चलते अंजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची हूं. मैं हर धर्म की इज्जत करती हूं और मेरा कभी भी किसी को दुख पहुंचाने का कोई मकसद नहीं रहा है. मेरी पूरी टीम यानि रवीना टंडन, भारती सिंह और मैं खुद इस बात को लेकर दुखी हैं और माफी मांगते हैं.
-
I’m extremely saddened that some sentiments have been inadvertently hurt by a recent episode of my show. I respect all religions, n it would never be my intention 2disrespect any.On behalf of the entire team, Raveena Tandon, Bharti Singh and Myself.. we do sincerely apologise.
— Farah Khan (@TheFarahKhan) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I’m extremely saddened that some sentiments have been inadvertently hurt by a recent episode of my show. I respect all religions, n it would never be my intention 2disrespect any.On behalf of the entire team, Raveena Tandon, Bharti Singh and Myself.. we do sincerely apologise.
— Farah Khan (@TheFarahKhan) December 27, 2019I’m extremely saddened that some sentiments have been inadvertently hurt by a recent episode of my show. I respect all religions, n it would never be my intention 2disrespect any.On behalf of the entire team, Raveena Tandon, Bharti Singh and Myself.. we do sincerely apologise.
— Farah Khan (@TheFarahKhan) December 27, 2019
कॉमेडी शो के बाद हुआ विवाद
रिपोर्ट के मुताबिक क्रिसमस के दिन टिवी चैनल पर रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह का कॉमेडी शो प्रसारित हुआ था. जिसमें ईसाई धर्म को लेकर कुछ शब्द कहे गए, जो लोगों को पसंद नहीं आए. इन शब्दों से ईसाई धर्म का अपमान हुआ है ऐसा शिकायत में लिखा गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 295-A के तहत केस दर्ज किया है.