चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में सेंध लगाने और हंगामा करने के मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री और मौजूदा अकाली दल के विधायक विक्रमजीत सिंह मजीठिया समेत शिरोमणि अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
आईपीसी की धारा 186 ,341, 511, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि, 10 मार्च को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद पंजाब के अकाली दल के विधायकों ने हरियाणा विधानसभा परिसर में घुसकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का घेराव करने की कोशिश की थी.
इस मामले को लेकर अकाली दल के विधायकों के खिलाफ हरियाणा विधानसभा सचिवालय की तरफ से चंडीगढ़ सेक्टर-3 के पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई थी. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की तरफ से पंजाब के स्पीकर को फोन किया गया था और इस पूरे मामले पर आपत्ति दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें- विधानसभा में सीएम खट्टर का घेराव करने पहुंचे पंजाब के विधायक
वहीं 12 मार्च को हरियाणा विधानसभा में इस पूरे मामले को लेकर एक अहम बैठक हुई थी जिसमें चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के पुलिस अधिकारी, पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी और पंजाब हरियाणा विधानसभा के अधिकारीगण भी मौजूद थे.
इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की तरफ से हरियाणा के डीजीपी को कमेटी गठित कर 5 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया था और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा गया था.
ये भी पढ़ें- अकाली नेतृत्व को मुख्यमंत्री खट्टर को दिखाए गए काले झंडों पर संज्ञान लेना चाहिए - अनिल विज