चंडीगढ़- हरियाणा सरकार ने बजट सत्र की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. 20 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र पहले 27 फरवरी तक चलने वाला था. लेकिन विपक्ष के संभावित विरोध के चलते सरकार ने बजट सत्र 5 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि बजट सत्र की अवधि पर फाइनल मुहर विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगेगी.
बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना
बजट सत्र इस बार बेहद हंगामेदार होने की संभावना है. वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु अपनी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे.
सरकार के सामने बड़ी चुनौती
चुनावी वर्ष होने के चलते इस बजट से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. सरकार का अंतिम बजट काफी लोगों के लिए लुभावना साबित हो सकता है, लेकिन इस बीच सरकार के सामने कई बड़ी चुनौतियां भी हैं.
हरियाणा विधानसभा सत्र का अस्थायी कार्यक्रम
20 फरवरी को दोपहर 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. 14 दिन तक चलने वाले सत्र में कुल पांच दिन अवकाश रहेगा. 21 फरवरी को नॉन ऑफिशियल बिजनेस रखा गया है, जबकि 22 को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. अगले दो दिन शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा और 25 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा के साथ मौजूदा वित्त वर्ष के सप्लीमेंटरी एस्टिमेट्स पर चर्चा होगी.
26 फरवरी को अगले वित्त वर्ष के बजट अनुमान पेश किए जाएंगे जिस पर 27 फरवरी को भी चर्चा होगी. 28 फरवरी को नॉन आफिशियल बिजनेस के बाद पहली मार्च को वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बजट पर चर्चा का जवाब देंगे. अगले तीन दिन अवकाश रहेगा और 5 मार्च को अंतिम दिन आठ विधेयक पारित किए जाएंगे.