ETV Bharat / state

नहीं शुरू हुई धान की खरीद, नाराज किसान बीजेपी-जेजेपी के एमपी-एमएलए के घरों का करेंगे घेराव - हरियाणा धान खरीद

हरियाणा सरकार ने धान खरीद (paddy crop purchase haryana) की तारीख बदलकर 11 अक्टूबर कर दी है. सरकार के इस एलान के बाद किसान नाराज हो गए हैं और संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) ने शनिवार यानी आज बीजेपी-जेजेपी नेताओं के घरों के सामने धरना देने का एलान कर दिया है.

paddy crop purchase haryana
paddy crop purchase haryana
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 8:43 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. लिहाजा किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. सरकार ने 11 अक्टूबर से धान की खरीद (Paddy procurement from October 11) का नोटिफिकेशन निकाला है. इसके बाद भी भारी संख्या में किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. कई-कई दिन से किसानों की फसल मंडियों में पड़ी है.

पहले हरियाणा सरकार ने 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू करने का एलान किया था. वहीं अब सरकार के द्वारा नई तारीख का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद किसान नाराज हो गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार यानी आज बीजेपी के विधायकों व सांसदों और जेजेपी के विधायकों के घरों का घेराव कर धरना देने का एलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- नहीं हुई धान की खरीद शुरू, भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर अनाज मंडी पहुंचे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कहा गया कि सरकार बार-बार धान खरीद शुरू करने की तारीख बदल रही है. अब किसान अपनी कटी हुई फसल लेकर कहां जाए. हर रोज बारिश भी हो रही है. सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कल सुबह 10 बजे से किसान हरियाणा में बीजेपी के विधायकों व सांसदों और जेजेपी के विधायकों के घरों का घेराव कर वहीं धरना देंगे.

गौरतलब है कि हरियाणा में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. लिहाजा किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. पहले 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू होनी थी. वहीं सरकार ने अब 11 अक्टूबर से धान की खरीद का नोटिफिकेशन निकाला है. इसके बाद भी भारी संख्या में किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. कई-कई दिन से किसानों की फसल मंडियों में पड़ी है.

ये भी पढ़ें- धान खरीद की तारीख बदलने को लेकर सरकार पर भड़के हुड्डा, बताया किसानों के साथ मजाक

चंडीगढ़: हरियाणा में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. लिहाजा किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. सरकार ने 11 अक्टूबर से धान की खरीद (Paddy procurement from October 11) का नोटिफिकेशन निकाला है. इसके बाद भी भारी संख्या में किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. कई-कई दिन से किसानों की फसल मंडियों में पड़ी है.

पहले हरियाणा सरकार ने 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू करने का एलान किया था. वहीं अब सरकार के द्वारा नई तारीख का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद किसान नाराज हो गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार यानी आज बीजेपी के विधायकों व सांसदों और जेजेपी के विधायकों के घरों का घेराव कर धरना देने का एलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- नहीं हुई धान की खरीद शुरू, भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर अनाज मंडी पहुंचे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कहा गया कि सरकार बार-बार धान खरीद शुरू करने की तारीख बदल रही है. अब किसान अपनी कटी हुई फसल लेकर कहां जाए. हर रोज बारिश भी हो रही है. सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कल सुबह 10 बजे से किसान हरियाणा में बीजेपी के विधायकों व सांसदों और जेजेपी के विधायकों के घरों का घेराव कर वहीं धरना देंगे.

गौरतलब है कि हरियाणा में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. लिहाजा किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. पहले 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू होनी थी. वहीं सरकार ने अब 11 अक्टूबर से धान की खरीद का नोटिफिकेशन निकाला है. इसके बाद भी भारी संख्या में किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. कई-कई दिन से किसानों की फसल मंडियों में पड़ी है.

ये भी पढ़ें- धान खरीद की तारीख बदलने को लेकर सरकार पर भड़के हुड्डा, बताया किसानों के साथ मजाक

Last Updated : Oct 2, 2021, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.