चंडीगढ़: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है. अभी तक किसानों ने पंजाब में ही रेल रोको आंदोलन किया. आज किसान हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शन करेंगे. शनिवार के प्रदर्शन में अंबाला, समराला और मलोट में भी दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा. 30 सितंबर की शाम 4 बजे ये रेल रोको आंदोलन खत्म होगा. किसानों का कहना है कि पंजाब सरकार उन्हें बाढ़ से खराब फसलों का मुआवजा दे.
किसानों की मांग है कि पंजाब सरकार किसानों को प्रति एकड़ ₹6000 मुआवजा दे रही है, जबकि हरियाणा सरकार किसानों को प्रति एकड़ ₹7000 मुआवजा दे रही है. जबकि किसानों को नियम के हिसाब से 15000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार हमें बाढ़ से हुए नुकसान पर प्रति एकड़ 50000 रुपये मुआवजा दे और किसान की मौत होने पर 10 लाख मुआवजा, घर को नुकसान होने पर 5 लाख और उनके पशु करने पर ₹100000 मुआवजा सरकार को देना चाहिए.
किसानों का कहना है कि तीन दिन का रेल रोको आंदोलन सिर्फ सरकार को चेताने के लिए था. हम नहीं चाहते कि आम व्यक्ति को नुकसान हो, पर एक स्टैंड लेने की जरूरत थी. जो किसानों ने किया. बता दें कि शुक्रवार को किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते. रेलवे ने 36 ट्रेनें रद्द कर दी. 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए. जबकि 20 ट्रेनों के रूट शॉर्ट किया गया. किसान आंदोलन के चलते ना केवल पंजाब बल्कि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.