सिंघु, औचंदी, पिआओ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद, नेशनल हाइवे-44 भी बंद है, इसकी जगह आप लामपुर, साफियाबाद, सबोली, भोपरा, अपसरा और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का रास्ता ले सकते हैं.
LIVE UPDATE: 11वें दिन संघर्ष जारी, दिल्ली के चारों ओर बढ़ रही किसानों की संख्या - farmer protest update
20:43 December 06
कई बॉर्डर अभी भी सील, लेने होंगे अलटरनेट रूट
19:15 December 06
मांगो से समझौता नहीं- किसान
किसान नेता जगमोहन सिंह ने कहा कि किसानों में मंथन यही हुआ कि हम अपनी मांग से कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी के मन की बात हम सुन रहे हैं, अब उनको हमारे मन की बात सुनें.
16:06 December 06
जेजेपी विधायक का किसानों को समर्थन
नारनौंद से जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि
16:06 December 06
किसानों के समर्थन में फतेहाबाद के दो पार्षदों ने दिया इस्तीफा किसान देश का अन्नदाता है.किसान के बेटे ही सीमा पर रक्षा करते हैं. आज एक किसान ही देश की सबसे मजबूत कड़ी है. इसे सामान्य समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा जब किसान 3 कृषि कानूनों को लागू नहीं करना चाहते तो फिर भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता को क्यों नहीं छोड़ रही है.
कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. वहीं अब किसान आंदोलन को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है. नेताओं में भी किसानों का समर्थन करने की जैसे होड़ लग गई है. इसी कड़ी में फतेहाबाद जिला परिषद के दो पार्षदों ने अपना त्याग पत्र डीसी को सौंप दिया है.
16:01 December 06
बंद रहेंगे पानीपत के पेट्रोल पंप
किसानों के भारत बंद को समर्थन देते हुए पानीपत की पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने 8 दिसंबर को सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है.
15:49 December 06
किसानों और पुलिस में झड़प
फरीदाबादः बड़खल फ्लाइओवर के पास किसानों और पुलिस के बीच हल्की फुल्की झड़प हुई. दरअसल किसान इधर से आकर बदरपुर बॉर्डर भी बंद करने की कोशिश में हैं.
15:49 December 06
किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन
नोएडा में किसानों ने इस कड़ाके की ठंड में अर्धनग्न प्रदर्शन किया.
15:48 December 06
विजेंदर सिंह का 'मुक्का'
भारत के स्टार बॉक्सर रहे विजेंद्र सिंह ने खेल का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न लौटाने की पेशकश कर दी है, उनका कहना है कि सरकार ने अगर कानून वापस नहीं लिए तो वो भारत रत्न वापस कर देंगे.
15:48 December 06
ट्रांसपोर्ट यूनियन का किसानों को समर्थन
दिल्ली की 51 ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को बंद का ऐलान किया.
15:19 December 06
किसान आंदोलन पर लाइव अपडेट
किसानों का आंदोलन लगातार 11वें दिन दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर्स पर जारी है. किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.
20:43 December 06
कई बॉर्डर अभी भी सील, लेने होंगे अलटरनेट रूट
सिंघु, औचंदी, पिआओ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद, नेशनल हाइवे-44 भी बंद है, इसकी जगह आप लामपुर, साफियाबाद, सबोली, भोपरा, अपसरा और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का रास्ता ले सकते हैं.
19:15 December 06
मांगो से समझौता नहीं- किसान
किसान नेता जगमोहन सिंह ने कहा कि किसानों में मंथन यही हुआ कि हम अपनी मांग से कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी के मन की बात हम सुन रहे हैं, अब उनको हमारे मन की बात सुनें.
16:06 December 06
जेजेपी विधायक का किसानों को समर्थन
नारनौंद से जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि
16:06 December 06
किसानों के समर्थन में फतेहाबाद के दो पार्षदों ने दिया इस्तीफा किसान देश का अन्नदाता है.किसान के बेटे ही सीमा पर रक्षा करते हैं. आज एक किसान ही देश की सबसे मजबूत कड़ी है. इसे सामान्य समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा जब किसान 3 कृषि कानूनों को लागू नहीं करना चाहते तो फिर भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता को क्यों नहीं छोड़ रही है.
कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. वहीं अब किसान आंदोलन को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है. नेताओं में भी किसानों का समर्थन करने की जैसे होड़ लग गई है. इसी कड़ी में फतेहाबाद जिला परिषद के दो पार्षदों ने अपना त्याग पत्र डीसी को सौंप दिया है.
16:01 December 06
बंद रहेंगे पानीपत के पेट्रोल पंप
किसानों के भारत बंद को समर्थन देते हुए पानीपत की पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने 8 दिसंबर को सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है.
15:49 December 06
किसानों और पुलिस में झड़प
फरीदाबादः बड़खल फ्लाइओवर के पास किसानों और पुलिस के बीच हल्की फुल्की झड़प हुई. दरअसल किसान इधर से आकर बदरपुर बॉर्डर भी बंद करने की कोशिश में हैं.
15:49 December 06
किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन
नोएडा में किसानों ने इस कड़ाके की ठंड में अर्धनग्न प्रदर्शन किया.
15:48 December 06
विजेंदर सिंह का 'मुक्का'
भारत के स्टार बॉक्सर रहे विजेंद्र सिंह ने खेल का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न लौटाने की पेशकश कर दी है, उनका कहना है कि सरकार ने अगर कानून वापस नहीं लिए तो वो भारत रत्न वापस कर देंगे.
15:48 December 06
ट्रांसपोर्ट यूनियन का किसानों को समर्थन
दिल्ली की 51 ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को बंद का ऐलान किया.
15:19 December 06
किसान आंदोलन पर लाइव अपडेट
किसानों का आंदोलन लगातार 11वें दिन दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर्स पर जारी है. किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.