चंडीगढ़: किसान यूनियन हरियाणा (Kisan Union Haryana) इकाई के प्रदेश अध्यक्ष गुणी प्रकाश ठाकुर (Guni prakash thakur farmer leader) ने किसानों पर मुख्यमंत्री के दिए बयान का समर्थन (Guni Prakash supported CM khattar lath statement) किया है. उन्होंने कहा है कि वो पहले से ही ये बात कहते आए हैं कि किसानों के नाम पर दंगा करने वाले इन दंगाइयों का इलाज लठ से ही हो सकता है. अब मुख्यमंत्री ने भी यही बयान दिया है. जिसका वो पूरा समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा कि इन दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. तभी इन्हें काबू में किया जा सकेगा. ये लोग किसानों के नाम पर हरियाणा में आए दिन दंगा करते हैं. गुणी प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री दंगाइयों के खिलाफ किसानों को तैयार करने के साथ-साथ आपने पुलिस फोर्स को भी तैयार करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं और आरएसएस स्वयंसेवकों को भी दंगाइयों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करें. तभी इन दंगाइयों प्रदेश में दंगा करने से रोका जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'
दरअसल चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने विवादित बयान दिया. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.