चंडीगढ़: सेक्टर 17 के अंडरपास जो कि सेक्टर 17 और रोज गार्डन को कनेक्ट करते हैं. वहीं, इस बार अंडरपास में एक विशेष फुटवियर एंड फैशन शो कराया गया. वहीं तीन दिवसीय जूते और बैग की प्रदर्शनी का शहर वासियों ने जमकर आनंद लिया. बता दें कि 7 अप्रैल से शुरू हुई एग्जीबिशन ऑफ फैशन फुटवियर एंड लेदर गुड्स एंड एसेसरीज में छात्रों द्वारा बनाए गए अलग अलग डिजाइनिंग बैग और जूतों की प्रदर्शनी लगाई गई.
इसके साथ ही इस प्रदर्शन में छात्रों द्वारा भारतीय संस्कृति को दिखाते हुए रंगों का मेल दिखाया गया. वहीं, बीते दिन छात्रों द्वारा बनाए गए डिजाइनिंग ड्रेस और जूतों को पहन कर एक फैशन शो का भी आयोजन किया गया. जिसके चलते सेक्टर 17 घूमने आए लोगों द्वारा फैशन शो का जमकर लुत्फ उठाया गया. वहीं इस मौके पर फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रज्ञा सिंह ने जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि छात्रों छात्रा द्वारा बनाए गए कपड़े और जूतों की प्रदर्शनी देखने लायक है. क्योंकि इसमें छात्र-छात्राओं ने लेदर और कॉटन का बखूबी इस्तेमाल किया है. इस मौके इस प्रदर्शनी का मौसम के हिसाब से रंगों अलग-अलग रंगों के कपड़े बनाए हैं. छात्रों द्वारा बैग जूते पहनने के लिए वस्त्र का एक पैकेज बनाया है. भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कुछ छात्रों द्वारा भारत में पाई जाने वाली हस्तकला ओं का भी सहारा लिया है.
ये भी पढ़ें: Hariyanvi Woman in Delhi Metro: प्रेमी जोड़े को खरी-खोटी सुनाने वाली हरियाणवी महिला का वीडियो फिर वायरल
इसके साथ ही छात्रों द्वारा बनाए गए फुटवेयर की भी अलग से प्रदर्शनी लगाई गई. जहां छात्रों द्वारा लेदर के बैग पर्स बेल्ट और घरेलू वस्तुओं का सामान बनाकर लगाया गया. इन तीन दिवसीय आयोजन में बीते दिन फैशन शो में जहां छात्रों ने अपने बनाए कपड़ों और जूतों को पहन कर शो में हिस्सा लिया. वहीं चंडीगढ़ के आम लोगों ने भी इस शो की काफी प्रशंसा की. इस दौरान लोगों ने बच्चों के इस टेलेंट को खूब सराहा.