ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में इस महीने कम लगे बिजली के कट, बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से मिली राहत - चंडीगढ़ बिजली विभाग

चंडीगढ़ में इस बार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते अब शहर में बिजली की डिमांड भी कम हो गई है. इस बार पिछले साल के मुकाबले अप्रैल महीने में बिजली विभाग द्वारा कम कट लगाए गए हैं.

Electricity demand less in Chandigarh weather change
चंडीगढ़ में इस बार बिजली के लगे कम कट
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 9:05 PM IST

चंडीगढ़: इस बार अप्रैल महीने से ही उत्तर भारत में गर्मी की शुरुआत हो गई है. वहीं, लगातार बढ़ते पारे को देखते हुए अप्रैल महीने में ही लोगों ने AC और कूलर चलाने शुरू कर दिए. लेकिन मौसम में बदलाव को देखते हुए गर्मी से राहत महसूस की गई है. वहीं, चंडीगढ़ बिजली विभाग द्वारा अप्रैल महीने में बिजली के कट न लगाने की बात कही गई है.

चंडीगढ़ में अकसर देखा गया है कि बिजली के ज्यादातर कट गर्मी में लगाए जाते हैं. गर्मी में हर साल कुछ सेक्टरों में लंबे लंबे कट लगाने पड़ते हैं. ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि पर्याप्त बिजली की आपूर्ति उपलब्ध है और कटौती, यदि कोई है, तो केवल नियमित रखरखाव के दौरान ही की जा रही है. वहीं, इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बताया गया कि चंडीगढ़ प्रशासन का इलेक्ट्रिसिटी विंग, आजकल गर्मी के मौसम में विद्युत प्रणाली पर ट्रिपिंग से बचने के लिए बिजली संचरण का इस्तेमाल किया जा रहा है.

दूसरी और मौसम में लगातार दर्ज की गई गिरावट के चलते भी बिजली की मांग में कमी आई है. इसके अलावा विभाग द्वारा पेड़ की शाखाओं की छंटाई के लिए समय-समय पर रख रखाव कार्य किया जाता है. ऐसे में चंडीगढ़ बिजली विभाग के अधिकारी का कहा कि विभाग द्वारा अप्रैल महीने में कोई बिजली कटौती नहीं की जा रही है. क्योंकि बिजली की उपलब्धता दैनिक लोड आवश्यकता की तुलना में पर्याप्त है.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में मिला बम शैल: मौके पर पुहंचे पुलिस अधिकारी, आर्मी ने किया डिफ्यूज

इस अप्रैल में पीक बिजली की मांग पिछले साल की समान अवधि की तुलना में काफी कम रही है. अधिकारी ने कहा कि पिछले दो महीनों में लगातार बारिश और तापमान में गिरावट के कारण, गर्मी की शुरुआत में पिछले साल की तुलना में इस साल बिजली की मांग काफी कम रही है. ऐसे में अगर लगातार बारिशों का दौर जारी रहा तो शहरवासियों के लिए बिजली की मांग से संबंधित शिकायतों कम दर्ज की जाएंगी.

चंडीगढ़: इस बार अप्रैल महीने से ही उत्तर भारत में गर्मी की शुरुआत हो गई है. वहीं, लगातार बढ़ते पारे को देखते हुए अप्रैल महीने में ही लोगों ने AC और कूलर चलाने शुरू कर दिए. लेकिन मौसम में बदलाव को देखते हुए गर्मी से राहत महसूस की गई है. वहीं, चंडीगढ़ बिजली विभाग द्वारा अप्रैल महीने में बिजली के कट न लगाने की बात कही गई है.

चंडीगढ़ में अकसर देखा गया है कि बिजली के ज्यादातर कट गर्मी में लगाए जाते हैं. गर्मी में हर साल कुछ सेक्टरों में लंबे लंबे कट लगाने पड़ते हैं. ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि पर्याप्त बिजली की आपूर्ति उपलब्ध है और कटौती, यदि कोई है, तो केवल नियमित रखरखाव के दौरान ही की जा रही है. वहीं, इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बताया गया कि चंडीगढ़ प्रशासन का इलेक्ट्रिसिटी विंग, आजकल गर्मी के मौसम में विद्युत प्रणाली पर ट्रिपिंग से बचने के लिए बिजली संचरण का इस्तेमाल किया जा रहा है.

दूसरी और मौसम में लगातार दर्ज की गई गिरावट के चलते भी बिजली की मांग में कमी आई है. इसके अलावा विभाग द्वारा पेड़ की शाखाओं की छंटाई के लिए समय-समय पर रख रखाव कार्य किया जाता है. ऐसे में चंडीगढ़ बिजली विभाग के अधिकारी का कहा कि विभाग द्वारा अप्रैल महीने में कोई बिजली कटौती नहीं की जा रही है. क्योंकि बिजली की उपलब्धता दैनिक लोड आवश्यकता की तुलना में पर्याप्त है.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में मिला बम शैल: मौके पर पुहंचे पुलिस अधिकारी, आर्मी ने किया डिफ्यूज

इस अप्रैल में पीक बिजली की मांग पिछले साल की समान अवधि की तुलना में काफी कम रही है. अधिकारी ने कहा कि पिछले दो महीनों में लगातार बारिश और तापमान में गिरावट के कारण, गर्मी की शुरुआत में पिछले साल की तुलना में इस साल बिजली की मांग काफी कम रही है. ऐसे में अगर लगातार बारिशों का दौर जारी रहा तो शहरवासियों के लिए बिजली की मांग से संबंधित शिकायतों कम दर्ज की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.