चंडीगढ़: देश के ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाने के लिए चंडीगढ़ शहर में कई जगह इन्हें स्थापित किया जा रहा है. चंडीगढ़ के एलांते मॉल में चार पहिया वाहन के लिए चार्जिंग (charging station in chandigarh elante mall) शुरू की गई है. इस समय चंडीगढ़ में 7 से 8 इलेक्ट्रिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन ही काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मेन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी फेम इंडिया स्कीम फेज-दो के तहत चंडीगढ़ में की 70 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दी है.
इस समय चंडीगढ़ में 50 ही चार्जिंग स्टेशन (electric vehicle charging station in chandigarh) लगाए गए हैं. जिनमें से 20 या 24 स्टेशन ही चल रहे हैं. जोकि कंपनियों द्वारा अगल अगल पेट्रोल पंप पर लगाए गए हैं. अभी तक जितने भी स्टेशन लगे हैं. वे सिर्फ 240 किलोवाट के लिए लगाए गए हैं. वहीं बुधवार को एक नया चार्जिंग स्टेशन चालू किया गया है. जो एलांते मॉल के बेसमेंट 2 में स्थापित किया गया है. ये 300 किलोवाट का फास्ट चार्जिंग स्टेशन है. जहां एक समय में चार अलग अलग वाहनों को चार्ज किया जा सकता है.
भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग नेटवर्क प्रोवाइडर 'स्टेटिक' ने नेक्सस मॉल्स के साथ मिलकर चंडीगढ़ के नेक्सस एलांते मॉल (chandigarh elante mall) में अपना पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया है. चार्जिंग स्टेशन भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए 120 किलोवाट तक के तेज ईवी चार्जर से लैस है. चंडीगढ़ में शुरू किए गए स्टेटिक कंपनी द्वारा लगाए गए स्टेशन इलेक्ट्रिक वाहनों को लगभग 40 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
मॉल के पार्किंग लॉट में सभी नए चार्जिंग हब स्लो और फास्ट चार्जर की सुविधा की गई है, ताकि यूजर्स अपने इलेक्ट्रिक 4-पहिया वाहनों को आसानी से चार्ज कर सकें. अगर कोई चंडीगढ़ से गुरुग्राम जा रहा है तो वो रास्ते में अंबाला, कैथल, और दिल्ली में चार्ज करवा सकता है. जहां फास्ट चार्ज के स्टेशन (electric vehicle charging station) लगे हुए हैं. वहीं इन स्टेशन को कोई भी अपने घर के आस पास लगवा सकता है. ऐसे में बिजली के बड़े पॉवरपैक की जरूरत होती है.