चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि चुनाव में पैसे या शराब से लोगों को अगर लुभाया जाता है तो लोग टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि शराब और पैसे दोनों के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए हैं. जिस पर कभी भी शिकायत की जा सकती है.
रंजन ने बताया की पैसे का इस्तेमाल अगर चुनाव में हो रहा तो टोल फ्री नंबर 1800 180 4815 पर शिकायत की जा सकती है और अगर शराब का इस्तेमाल किया जा रहा है तो 1950 पर शिकायत की जा सकती है. राजीव रंजन का कहना है कि इन नंबरों पर 7 दिन तक 24 घंटे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगर किसी कैश या सोने को पकड़ लिया जाता है तो वो कमेटी के पास जा सकता है. उन्होंने कहा कि सीईओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. जहां व्यक्ति अपने दस्तावेजों को चेक करवा सकता है.
अगर वह इससे संतुष्ट होंगे तो वो इसे छोड़ देंगे. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव घोषित होने से अभी तक प्रदेश में करीब 23 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब, ड्रग्स और अन्य सामग्री जब्त की गई है. इनमें 6 करोड़ रुपये की शराब, 6 करोड़ रुपये कैश और 9 करोड़ रुपये के ड्रग्स शामिल है.