चंड़ीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी हैं. तो वही हरियाणा में अभी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता नहीं लगी है, लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं.
चंडीगढ़ में हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि चुनाव विभाग पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है. साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में वोटर्स में वोट के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है.
डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि फिलहाल चुनाव विभाग जनता में मतदान अधिकतम संख्या में किए जाने को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. हर जिले में एक-एक जागरूकता वन चलाई गई है.
इसके अलावा स्कूल कॉलेजों और गांव ढाणियों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जनता में मतदान के महत्व के बारे में समय-समय पर बताया जा रहा है. वही प्रदेश के जिलों में जिला उपायुक्तों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
किसी भी समय लागू हो जाएगी आचार संहिता
हरियाणा सरकार के सूत्रों के अनुसार, 13-14 सितंबर के बाद किसी भी समय आचार संहिता लागू हो जाएगी और 2 नवंबर से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा. सरकार ने चुनाव आयोग को बताया है कि 15-16 के बाद अगर आचार संहिता लगती है तो फिर दिवाली से पहले नई सरकार का गठन नहीं हो पाएगा. इसलिए चुनाव तिथियां ऐसे घोषित की जाएं कि दीवाली से पहले प्रदेश में नई सरकार हो.
ये भी पढ़े-गुरुग्राम: कांग्रेस नेत्री सुमन दहिया ने थामा बीजेपी का दामन