ETV Bharat / state

हरियाणा में 70.30 फीसदी हुआ मतदान, 11 पोलिंग स्टेशनों का हुआ बहिष्कार - 10 लोकसभा सीट हरियाणा

12 मई को हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने मतदान संबंधित जानकारी दी. राजीव रंजन बताया कि प्रदेश में 11 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान का बहिष्कार हुआ है.

चुनाव बहिष्कार (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : May 13, 2019, 10:31 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रकिया समाप्त हो गई है. चुनाव समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश भर में 11 जगह चुनाव बहिष्कार हुआ है.

शुरुआती खबरों में सिरसा में कई जगह बहिष्कार की खबरें आ रही थीं, लेकिन बाद में सिरसा के सभी पोलिंग स्टेशन पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. इस के साथ ही पंचकूला के बूथ नंबर 127, जींद के 37, उचाना में 209, पलवल के हथीन में पोलिंग स्टेशन 13 में वोट नहीं पड़े.

राजीव रंजन, मुख्य चुनाव अधिकारी

चुनाव के दौरान रोहतक में विवाद बढ़ जाने की वजह से रोहतक के बूथ नंबर 12 और 13 पर चुनाव नहीं हो पाया. साथ ही हिसार में सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर चुनाव का बहिष्कार हुआ है. यहां चार पोलिंग स्टेशन बालावास के 171 और 172, वहीं जीएमएस सरसाना में 183 और 184 नंबर पोलिंग स्टेशन पर लोगों ने वोट नहीं किया. साथ ही चरखी दादरी में पोलिंग स्टेशन नंबर 213 और 214 पर भी लोगों ने कोई वोट नहीं डाला.

  • पंचकूला के गुमथला में बूथ नंबर 127 पर लोगों ने वोट नहीं डाला
  • उचाना में मतदान केंद्र 209 पर मतदान का बहिष्कार हुआ
  • हिसार में मतदान केंद्र 183 ,184 ,171 और 172 में बहुत कम वोट डाले गए
  • कोसली, धतौली और हथीन के मतदान केंद्र 13 में बहिष्कार हुआ
  • चरखी दादरी में पोलिंग स्टेशन नंबर 213 और 214 पर बहिष्कार

चंडीगढ़: हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रकिया समाप्त हो गई है. चुनाव समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश भर में 11 जगह चुनाव बहिष्कार हुआ है.

शुरुआती खबरों में सिरसा में कई जगह बहिष्कार की खबरें आ रही थीं, लेकिन बाद में सिरसा के सभी पोलिंग स्टेशन पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. इस के साथ ही पंचकूला के बूथ नंबर 127, जींद के 37, उचाना में 209, पलवल के हथीन में पोलिंग स्टेशन 13 में वोट नहीं पड़े.

राजीव रंजन, मुख्य चुनाव अधिकारी

चुनाव के दौरान रोहतक में विवाद बढ़ जाने की वजह से रोहतक के बूथ नंबर 12 और 13 पर चुनाव नहीं हो पाया. साथ ही हिसार में सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर चुनाव का बहिष्कार हुआ है. यहां चार पोलिंग स्टेशन बालावास के 171 और 172, वहीं जीएमएस सरसाना में 183 और 184 नंबर पोलिंग स्टेशन पर लोगों ने वोट नहीं किया. साथ ही चरखी दादरी में पोलिंग स्टेशन नंबर 213 और 214 पर भी लोगों ने कोई वोट नहीं डाला.

  • पंचकूला के गुमथला में बूथ नंबर 127 पर लोगों ने वोट नहीं डाला
  • उचाना में मतदान केंद्र 209 पर मतदान का बहिष्कार हुआ
  • हिसार में मतदान केंद्र 183 ,184 ,171 और 172 में बहुत कम वोट डाले गए
  • कोसली, धतौली और हथीन के मतदान केंद्र 13 में बहिष्कार हुआ
  • चरखी दादरी में पोलिंग स्टेशन नंबर 213 और 214 पर बहिष्कार

Intro:Body:

baycott


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.