ETV Bharat / state

कोरोना को मात देकर आई 8 साल की बच्ची ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा - चंडीगढ़ स्वतंत्रता दिवस समारोह

चंडीगढ़ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में 8 साल की जसलीन को खास तौर पर बुलाया गया था. जसलीन कोरोना सर्वाइवर है, जिसने 39 दिनों तक पीजीआई में भर्ती रहने के बाद कोरोना से जंग जीत थी.

eight years old covid survivor attends independence day celebration in chandigarh
कोरोना को मात देकर आई 8 साल की बच्ची ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 2:14 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कोरोना के चलते प्रशासन की ओर से बेहद कम लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें ज्यादातर प्रशासन के अधिकारी शामिल थे.

समारोह में चंडीगढ़ की रहने वाली 8 साल की जसलीन को भी खास तौर पर आमंत्रित किया गया था. जसलीन कोरोना सर्वाइवर है, जिसने 39 दिनों तक पीजीआई में भर्ती रहने के बाद आखिरकार कोरोना से जंग जीत थी.

कोरोना को मात देकर आई 8 साल की बच्ची ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा

ईटीवी भारत से बात करते हुए जसलीन ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उसने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक लंबी लड़ाई के बाद देश को स्वतंत्र कराया था. जसलीन ने कहा कि वो काफी दिनों तक पीजीआई में भर्ती रही थी और वो समय उनके लिए अच्छा नहीं था, क्योंकि उस दौरान वो अपने परिवार से दूर थी. जसलीन ने कहा कि जब वो बीमार थी तो पीजीआई के डॉक्टर्स ने उसका बहुत ख्याल रखा और उसे परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी.

ये भी पढ़िए: स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी

जसलीन ने कहा कि वो अब भी कोरोना को लेकर कई तरह की सावधानियां बरत रही है. वो मास्क पहनती है. लोगों से दूर से बात करती है और बार-बार अपने हाथ धोती हैं, ताकि वो कोरोना से बची रहे. बता दें कि जसलीन के बाद उसके पिता और परिवार के दूसरे लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कोरोना के चलते प्रशासन की ओर से बेहद कम लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें ज्यादातर प्रशासन के अधिकारी शामिल थे.

समारोह में चंडीगढ़ की रहने वाली 8 साल की जसलीन को भी खास तौर पर आमंत्रित किया गया था. जसलीन कोरोना सर्वाइवर है, जिसने 39 दिनों तक पीजीआई में भर्ती रहने के बाद आखिरकार कोरोना से जंग जीत थी.

कोरोना को मात देकर आई 8 साल की बच्ची ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा

ईटीवी भारत से बात करते हुए जसलीन ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उसने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक लंबी लड़ाई के बाद देश को स्वतंत्र कराया था. जसलीन ने कहा कि वो काफी दिनों तक पीजीआई में भर्ती रही थी और वो समय उनके लिए अच्छा नहीं था, क्योंकि उस दौरान वो अपने परिवार से दूर थी. जसलीन ने कहा कि जब वो बीमार थी तो पीजीआई के डॉक्टर्स ने उसका बहुत ख्याल रखा और उसे परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी.

ये भी पढ़िए: स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी

जसलीन ने कहा कि वो अब भी कोरोना को लेकर कई तरह की सावधानियां बरत रही है. वो मास्क पहनती है. लोगों से दूर से बात करती है और बार-बार अपने हाथ धोती हैं, ताकि वो कोरोना से बची रहे. बता दें कि जसलीन के बाद उसके पिता और परिवार के दूसरे लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.