चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के 1,057 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इन स्कूलों को बंद करने का निर्णय बच्चों की कमी के चलते लिया गया है और स्कूलों कें बंद के होने के बाद इनमें पढ़ने वाले बच्चों को आसपास के सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 1057 स्कूल बंद करने पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बताया कब से शुरू होगा नया शैक्षिणक सत्र
वहीं इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक और अन्य स्टाफ को भी दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जाएगा, हालांकि स्कूलों की बिल्डिंग को लेकर अभी सरकार फैसला नहीं ले पाई है. फिलहाल सरकार 1,135 के करीब संस्कृति मॉडल स्कूल भी खोलने जा रही है जिनमें कुछ स्कूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. जबकि आंगनबाड़ी के तौर पर भी इस्तेमाल करने पर विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भी हरियाणा में खुले रहेंगे स्कूल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 800 के करीब ऐसे स्कूल है जहां 15 से भी कम छात्र है लेकिन वहां बच्चों की संख्या बढ़ेगी तो इनको फिर शुरू करने पर विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कई गांव ऐसे भी है जहां 2 या 3 स्कूल है और उनके आसपास के इलाकों में भी स्कूल है जिनमें बच्चों को शिफ्ट किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने ऐसे स्कूलों जिसमें 25 से कम छात्र हैं करीब 743 प्राथमिक स्कूल नए शैक्षणिक स्तर से बंद करने का फैसला लिया है. वहीं 314 मिडिल स्कूलों को भी आसपास के विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 91 स्कूल ऐसे हैं जिनमें 5 से कम विद्यार्थी हैं.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद
राज्य में 120 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 10 से भी कम है, इसके अलावा 204 स्कूलों में 15 से भी कम छात्र है, जबकि 180 स्कूलों में 20 और 148 स्कूलों में 25 से भी कम बच्चे हैं, इसके साथ ही राज्य के 314 मिडिल स्कूलों को भी आसपास के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: फीस विवाद: प्राइवेट स्कूल के खिलाफ पेरेंट्स एसोसिएशन लामबंद, प्रदर्शन की दी चेतावनी
फिलहाल बच्चों की कमी के चलते स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है और अगले शैक्षणिक सत्र से इन स्कूलों को बंद किया जाएगा. हालांकि स्कूलों की बिल्डिंगों का इस्तेमाल कहां किया जाएगा, इस पर अभी सरकार की तरफ से विचार किया जा रहा है.