ETV Bharat / state

हरियाणा में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून के तहत होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर - हरियाणा में धर्म परिवर्तन निवारण अधिनियम 2022

हरियाणा में धर्म परिवर्तन निवारण अधिनियम 2022 को अब राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है. इस संबंध में प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. वहीं, इस नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अगर कोई सही तरह से धर्म या आस्था में बदलाव लाना चाहता है तो हमारे देश में इस पर कोई रोक नहीं रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत तरीके से धर्म परिवर्तन करता है तो उसके खिलाफ कानून संगत कार्रवाई की जाएगी. (Kanwar Pal Gurjar on religion conversion law in haryana)

Kanwar Pal Gurjar on religion conversion law in haryana
हरियाणा में धर्म परिवर्तन कानून पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 3:41 PM IST

हरियाणा में धर्म परिवर्तन कानून पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की प्रतिक्रिया.

चंडीगढ़: हरियाणा में जबरन धर्मांतरण के विरोध में कानून को राज्यपाल द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश में कई लोग हैं जो लोगों को डरा कर बरगला कर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन का काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम सोशल मीडिया में इस तरह के काम करने वालों को भी देखते हैं. इस तरह से लोगों को बरगला कर धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. (religion conversion law haryana)

शिक्षा मंत्री ने कहा कि, अगर कोई अपना धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो वह जिला अधिकारी को इस संबंध में सूचित कर सकता है. अगर कोई सही तरह से धर्म या आस्था में बदलाव लाना चाहता है तो हमारे देश में इस पर कोई रोक नहीं रही है. उन्होंने कहा कि हमने तो उसको भी मान्यता दी है जो किसी धर्म को नहीं मानता. उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी धर्म को मानने वाले पर कभी भी कोई रोक नहीं रही है. उन्होंने कहा कि लेकिन कोई गलत तरीके से धर्म परिवर्तन करता है तो उसके खिलाफ कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विशेष तौर पर कोई जबरदस्ती किसी का धर्म परिवर्तन करता है तो इस कानून से उसको रोका जा सकेगा. धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में धर्म परिवर्तन की घटनाएं होती हैं, लेकिन हरियाणा से ज्यादा इस तरीके के मामले पंजाब में आ रहे हैं. पंजाब में तो इस तरह के मामलों की बहुत बड़ी संख्या है हालांकि हरियाणा में भी है, लेकिन उनकी संख्या इतनी नहीं है. उन्होंने कहा कि, हम जब जनता के बीच जाते हैं तो इस तरह के मामले देखने को मिल जाते हैं. (Conversion incidents in Haryana)

वहीं, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा इस पर सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष अगर धर्म परिवर्तन के मामलों की जानकारी चाहते हैं तो यह तब संभव होगा, जब इस तरीके के मामले कानून के तहत मामले दर्ज होंगे. अभी तक तो इसके खिलाफ कोई कानून नहीं था, तो कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो सकता था. अब कानून बना है तो उसके तहत ऐसे मामले भी सामने आ जाएंगे. (Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda)

ये भी पढ़ें: हरियाणा में धर्म परिवर्तन कानून को राज्यपाल की मंजूरी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

हरियाणा में धर्म परिवर्तन कानून पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की प्रतिक्रिया.

चंडीगढ़: हरियाणा में जबरन धर्मांतरण के विरोध में कानून को राज्यपाल द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश में कई लोग हैं जो लोगों को डरा कर बरगला कर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन का काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम सोशल मीडिया में इस तरह के काम करने वालों को भी देखते हैं. इस तरह से लोगों को बरगला कर धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. (religion conversion law haryana)

शिक्षा मंत्री ने कहा कि, अगर कोई अपना धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो वह जिला अधिकारी को इस संबंध में सूचित कर सकता है. अगर कोई सही तरह से धर्म या आस्था में बदलाव लाना चाहता है तो हमारे देश में इस पर कोई रोक नहीं रही है. उन्होंने कहा कि हमने तो उसको भी मान्यता दी है जो किसी धर्म को नहीं मानता. उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी धर्म को मानने वाले पर कभी भी कोई रोक नहीं रही है. उन्होंने कहा कि लेकिन कोई गलत तरीके से धर्म परिवर्तन करता है तो उसके खिलाफ कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विशेष तौर पर कोई जबरदस्ती किसी का धर्म परिवर्तन करता है तो इस कानून से उसको रोका जा सकेगा. धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में धर्म परिवर्तन की घटनाएं होती हैं, लेकिन हरियाणा से ज्यादा इस तरीके के मामले पंजाब में आ रहे हैं. पंजाब में तो इस तरह के मामलों की बहुत बड़ी संख्या है हालांकि हरियाणा में भी है, लेकिन उनकी संख्या इतनी नहीं है. उन्होंने कहा कि, हम जब जनता के बीच जाते हैं तो इस तरह के मामले देखने को मिल जाते हैं. (Conversion incidents in Haryana)

वहीं, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा इस पर सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष अगर धर्म परिवर्तन के मामलों की जानकारी चाहते हैं तो यह तब संभव होगा, जब इस तरीके के मामले कानून के तहत मामले दर्ज होंगे. अभी तक तो इसके खिलाफ कोई कानून नहीं था, तो कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो सकता था. अब कानून बना है तो उसके तहत ऐसे मामले भी सामने आ जाएंगे. (Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda)

ये भी पढ़ें: हरियाणा में धर्म परिवर्तन कानून को राज्यपाल की मंजूरी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.