चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की हरियाणा निवास में बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी और स्कूल शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. महावीर सिंह भी मौजूद रहे.
वहीं, बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, बैठक में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर चर्चा हुई. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि शर्त पर ही सभी स्कूल मान्यता लेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि, बैठक में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने आश्वासन दिया कि बाकी एडमिशन नहीं करेंगे, जब तक नॉर्म्स को पूरा नहीं करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि, प्राइवेट स्कूलों के लिए प्रदेश में नियम बने हुए हैं और नियमों की पालना करनी ही पड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1338 गैरमान्यता स्कूल है. केजी टू पीजी एक ही छत के नीचे बच्चों को शिक्षा मिले उस ओर कदम बढ़ाए गए हैं.
वहीं, दूसरी ओर बैठक के बाद हरियाणा प्राइवेट वेलफेयर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि, यह परीक्षा का मामला है, मुख्यमंत्री से बात करके बच्चों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. अगले साल तो नॉर्म्स पूरे करने होंगे. उसको लेकर जो भी समस्याएं हैं, उसे हमने सरकार के सामने रख दी है. इसके इलवा और डिमांड्स भी शिक्षा मंत्री के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि, आज सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई. एक हफ्ते के अंदर हम अपनी डिमांड्स शिक्षा मंत्री के सामने रखेंगे.
प्राइवेट वेलफेयर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि, प्रदेश में 4 से 5 हजार के करीब गैरमान्यता प्राप्त स्कूल है. आज की बैठक में सिर्फ 1338 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के स्कूलों की मान्यता को लेकर बातचीत हुई है. आगामी दिनों में अन्य स्कूलों को लेकर भी बात होगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Education News: अधर में पड़ा चार लाख बच्चों का भविष्य, 20 सालों से स्कूलों को नहीं मिली मान्यता