चंडीगढ़: शहर के स्कूल 9 जून की बजाए अब 14 जून को खुल सकते हैं. एजुकेशन विभाग 10 जून यानी वीरवार और 11 जून शुक्रवार की भी स्कूलों में छुट्टी करने की तैयारी में है.
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 12 जून को दूसरा शनिवार है और 13 जून को इतवार है इसलिए सप्ताह के बीच में स्कूल खोलने का कोई औचित्य नहीं है. वरिष्ठ अफसरों से एजुकेशन विभाग के आला अधिकारियों ने परमिशन ले ली है और दो दिन की छुट्टियां बढ़ाए जाने के आदेश जल्द जारी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में उम्र भर के लिए हुई HTET और TET की वैधता
बता दें कि कोरोना के चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में करीब एक महीने पहले छुट्टियां कर दी गई थीं. फिलहाल बच्चों को स्कूल में बुलाये जाने के अन्य राज्यों की तरह तो आसार कम ही हैं लेकिन अध्यापकों को स्कूल आना होगा क्योंकि एडमिशन के अलावा दसवीं और बाहरवीं के रिजल्ट भी केंद्र की और से जारी निर्देशों के बाद तैयार करने होंगे.