चंडीगढ़ः प्रदेश सरकार इस बार अपने स्कॉलर स्टूडेंट्स को लेकर चिंतित है. जिसके चलते उनकी स्कॉलरशिप की राशि पिछले साल की तरह देरी से रिलीज न करके इस साल के अंत तक चार किश्तों में रिलीज कर देने के मूड में है. वहीं सरकार अपने स्कूलों के स्टूडेंट्स को यूनिफार्म आदि की ग्रांट भी दो महीनों के अंदर ही देना चाहती है.
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास ने कहा कि सरकार अपने स्कूलों और उस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लेकर चिंतित है. इसी को लेकर शिक्षा विभाग एक अप्रैल से प्रदेश उत्सव मानाने जा रहा है. इस उत्सव में सभी सरकारी स्कूलों को सजाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिससे यहां पहली बार आने वाले बच्चों और उन के अभिभावकों को ये लगे की स्कूल उनका स्वागत कर रहा हो. इसी दौरान हमारे टीचर गांवो में घर घर जा कर सरकारी स्कूलों में आने के लिए प्रेरित करते हैं.
वहीं दास ने कहा की विभाग की मंशा है की नकल पर लगाम लगाई जा सके. गुरुवार से 10 और 12 के बोर्ड के एग्जाम शुरू हो चुके हैं और इनको लेकर हमारे विभाग ने कई तरह की व्यवस्था की हुई है. जिसकी जांच के लिए उन्होंने खुद जिला पंचकूला के कई स्कूलों का दौरा किया.