चंडीगढ़: हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी. दिल्ली के आसपास के इलाके और हरियाणा में भूंकप के झटके गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी और झज्जर में महसूस किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि करीब 4 से 5 सेकेंड तक धरती हिली है. भूकंप के झटके गुरुवार को रात करीब 11.45 बजे महसूस किए गए. फिलहाल जान माल की हानि के नुकसान की खबरें अभी सामने नहीं आई है.
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से पैदा ऊर्जा की वजह से भूकंप आता है. ये ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में किसानों ने निकाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शव यात्रा