चंडीगढ़: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार समेत चुनाव की लेकर हरियाणा बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं की डयूटी लगाई गई है. हरियाणा बीजेपी के 31 नेता अलग-अलग विधानसभा सीटों पर चुनावी कमान संभालेंगे. बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली में प्रचार प्रसार भी करेंगे.
चुनाव प्रचार में शामिल होंगे ये पूर्व मंत्री
जो सूची जारी की गई है उनमें 8 बीजेपी के मौजूदा विधायक शामिल है, जबकि पूर्व मंत्री ओपी धनखड़, मनीष ग्रोवर समेत कृष्ण लाल पंवार, कर्णदेव देव कंबोज के नाम भी शामिल है. इस सूची में पार्टी के हरियाणा के पदाधिकारी औरर पूर्व विधायको के नाम भी शामिल है.
दिल्ली चुनाव में प्रचार करेंगे बीजेपी के ये विधायक
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधायक दीपक मंगला, विधायक राजेश नागर, विधायक संजय सिंह, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, विधायक लक्ष्मण यादव, विधायक मोहन लाल कौशिक, विधायक डॉ. कमल गुप्ता, विधायक महिपाल ढांडा और विधायक हरविंदर कल्याण के नाम शामिल है.
बीजेपी नेताओं की दिल्ली चुनाव में ड्यूटी
इस सूची में पूर्व विधायक भगवान दास कबीर पंथी, सोहन पाल छोक्कर महामंत्री, यशबीर डागर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, विक्रम कादियान पूर्व प्रत्याशी, रामावतार वाल्मीकि प्रदेश अध्यक्ष एससी मोर्चा, राजीव जैन पूर्व मीडिया एडवाइजर सीएम, वीर कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता, ललित बत्रा प्रदेश संयोजक चुनाव प्रबंधन, प्रवीण जैन प्रदेश सहसंयोजक चुनाव प्रबंधन, ओम प्रकाश, लोक सभा निगरानी समिति, पूर्व प्रत्याशी सशिकांत कौशिक, सतीश नांदल, शमशेर खरखड़ा, राकेश कुमार पूर्व प्रत्याशी, रमेश भाटिया, लोकसभा निगरानी समिति रोहतक और मनीष यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा के नाम शामिल है.
ये भी पढे़ं:- दिल्ली : 8 फरवरी को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. देश की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.वहीं दिल्ली के साथ लगते प्रदेश हरियाणा से भी नेताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं. अधिकतर नाम सूची में ऐसे है जो दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में अपनी पहचान रखते हैं. वहीं दिल्ली विधासभा के स्टार प्रचारकों की सूची में भी हरियाणा बीजेपी के कई नेताओं की ड्यूटी लग सकती है.
दिल्ली में चुनाव से संबंधित जानकारी
- 14 जनवरी को अधिसूचना
- 21 जनवरी नॉमिनेशन की आखिरी तारीख
- 8 फरवरी को मतदान
- 11 फरवरी को मतगणना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी, नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं.