चंडीगढ़: शहर में दशहरा पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. चंडीगढ़ में 100 से अधिक जगहों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतला दहन कार्यक्रम है. ऐसे में चंडीगढ़ के सेक्टर- 17, सेक्टर- 34 और सेक्टर- 46 में रावण दहन कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. यही वजह कि कार्यक्रम के दौरान यातायात सुचारू रहे इसको लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है. एडवाइजरी के अनुसार कुछ रास्तों को 2 से 3 घंटे तक बंद रखा जाएगा. वहीं, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसके चलते ट्रैफिक पुलिस शहर में रूट प्लान जारी किया गया है.
चंडीगढ़ में 100 से अधिक जगहों पर कार्यक्रम: बता दें कि दशहरे पर रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसे में चंडीगढ़ में 100 से अधिक स्थानों पर हो रहे रावण दहन कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जो लोग रावण दहन देखने के लिए अपनी वाहनों में पहुंच रहे हैं, उन्हें अपने वाहन को खड़ा करने के लिए विशेष तौर पर पार्किंग बनाई गई है. जिसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.
![Dussehra 2023 Chandigarh Traffic Police issued traffic advisory](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-10-2023/hry-chd-03-chandigarh-traffic-rule-and-advisory-7211371_23102023222451_2310f_1698080091_1064.jpg)
रावण दहन के दौरान यहां गाड़ी कर सकते हैं पार्क: एडवाइजरी के मुताबिक सेक्टर- 34 में करवाए करवाए जा रहे रावण दहन के दौरान लोग अपनी पार्किंग सेक्टर- 34 सब्जी मंडी ग्राउंड, सेक्टर- 34 श्याम मॉल पार्किंग, सेक्टर- 34 लाइब्रेरी बिल्डिंग पार्किंग और सेक्टर- 34 के फ्लेक्स पार्किंग में लोग वाहन पार्क कर सकते हैं. इन वाहनों को पार्क करने का समय शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक रहेगा. ऐसे में सेक्टर- 34 और सेक्टर- 35 लाइट प्वाइंट से फर्नीचर मार्केट तक रोड आम गाड़ियों के लिए बंद रहने वाला है.
![Dussehra 2023 Chandigarh Traffic Police issued traffic advisory](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-10-2023/hry-chd-03-chandigarh-traffic-rule-and-advisory-7211371_23102023222451_2310f_1698080091_933.jpg)
चंडीगढ़ में स्पेशल रूट: रावण दहन के दौरान सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों के लिए सेक्टर- 22 ए मार्केट की पार्किंग, सेक्टर- 22 बी मार्केट की पार्किंग, सेक्टर- 17 फुटबॉल ग्राउंड की पार्किंग, नीलम सिनेमा सेक्टर- 17 के पास पार्किंग, सेक्टर- 17 लोकल बस स्टैंड के पास बनी पार्किंग खोली जाएगी. इस पार्किंग में लोग वाहन पार्क कर सकते हैं. वहीं, वाहन पार्क करने के लिए शाम के 5:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक का समय रखा गया है. इस दौरान सेक्टर- 17 और सेक्टर- 18 लाइट प्वाइंट से अरोमा लाइट प्वाइंट तक आने वाले ट्रैफिक प्रभावित रहेंगी. ऐसे में ट्रैफिक को सेक्टर- 17 बस स्टैंड वाले चौक से उद्योग पथ की तरफ डायवर्ट किया गया है. वहीं, लॉन्ग रूट से आने वाली बसें सेक्टर- 22 से होती हुई सेक्टर- 17 बस स्टैंड में जाने की अनुमति होगी.
![Dussehra 2023 Chandigarh Traffic Police issued traffic advisory](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-10-2023/hry-chd-03-chandigarh-traffic-rule-and-advisory-7211371_23102023222451_2310f_1698080091_848.jpg)
सेक्टर 46 में प्रबंधन: सेक्टर- 40 मार्केट की पार्किंग और सेक्टर- 46 में मार्केट के सामने वाले ग्राउंड में पार्किंग की सुविधा है. इसके साथ ही सेक्टर- 40 के बूथ मार्केट वाली पार्किंग भी आम लोगों के लिए खोली गई है. पार्किंग में वाहन खड़ा करने का समय 5:30 बजे से लेकर 7:30 बजे तक रखा गया है. इस दौरान सेक्टर- 45 और सेक्टर- 46 लाइट प्वाइंट से सेक्टर- 46 को जाने वाले रोड में आम गाड़ियों का आना बंद किया गया है.
चंडीगढ़ में सबसे लंबा रावण का पुतला: दशहरा पर्व को लेकर चंडीगढ़ के अलग-अलग सेक्टर में रावण दहन की तैयारी की गई है. चंडीगढ़ में सबसे लंबा रावण का पुतला सेक्टर- 46 की मंडी ग्राउंड में लगाया गया है. पुतले की ऊंचाई 101 फीट है. इसके अलावा मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला 90 फीट और 85 फीट की ऊंचाई वाला बनाया गया है. ऐसे में 101 फीट रावण के पुतले का दहन करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीन रंजन शिरकत करने पहुंच रहे हैं. किसी भी चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कई रूट पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जाएगी. शाम में कुछ घंटे तक चंडीगढ़ के मुख्य रोड भी ब्लॉक किए जाएंगे.
![Dussehra 2023 Chandigarh Traffic Police issued traffic advisory](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-10-2023/hry-chd-03-chandigarh-traffic-rule-and-advisory-7211371_23102023222451_2310f_1698080091_423.jpg)
करीब 1 लाख लोगों के इकट्ठा होने की संभावना: जानकारी के मुताबिक सेक्टर- 46 में जलाए जाने वाला रावण का पुतला इस बार अद्भुत रहने वाला है. इस बार का रावण अपनी गर्दन भी घूमा पाएगा, इस दौरान रावण की गर्दन से अमृत धारा भी निकलती हुई नजर आएगी. इन सभी पुतलों को एक रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जाएगा. वहीं, मुख्य अतिथि और राम के किरदार में मौजूद अभिनेता इस रिमोट के जरिए रावण, मेघनाथ और कुंभकरण को आग लगाई जाएगी. ऐसे में प्रशासन द्वारा 1 लाख के करीब लोगों के इकट्ठा होने की संभावना जताई जा रही है.
BJP की ओर से चंडीगढ़ में 2 घंटे तक आतिशबाजी कार्यक्रम: भाजपा के पूर्व प्रधान अरुण सूद ने बताया कि दशहरे के मौके भाजपा कार्यालय में 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाकर दशहरा मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर भर में 100 के करीब रामलीला और दशहरे के कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं. कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए आम लोगों भी पटाखे जलाकर जश्न मनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Gurugram Ravana News: गुरुग्राम की सड़कों पर रावण की 'पाठशाला', लोगों को यातायात नियम के लिए किया जागरूक