चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना चौटाला (Dushyant Chautala wife Meghna Chautala) को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष (Meghna Chautala TTFI President) नियुक्त किया गया है. मेघना चौटाला टेबल टेनिस फेरडेरशन ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष हैं. इस संबंध में टीटीएफआई की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.
मेघना चौटाला को सोमवार को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, जबकि आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन कमलेश मेहता अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे. नए महासचिव और पटेल नागेंद्र रेड्डी को निकाय के कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के नई दिल्ली में चुनाव संपन्न होने के बाद निकाय की कमान संभालने के लिए नए चेहरे तैयार किए गए हैं.
मेघना चौटाला इसकी पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई हैं. राष्ट्रीय चैंपियन कमलेश मेहता ने टीटीएफआई के नए महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला और पटेल नागेंद्र रेड्डी को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है.