जींद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को एक चैलेंज दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे, इस बात में कोई शक नहीं है. पत्रकारों के सवालों के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह को ये लिखकर देना चाहिए कि दुष्यंत चौटाला 2024 में उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे, उनका लिखा हुआ फ्रेम करवाकर वो रखेंगे. जिस दिन उचाना से चुनाव लड़ेंगे, उसके बाद उनको वो वापस देकर आएंगे.
ये भी पढ़ें- राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे होने पर जींद में चौधरी बीरेंद्र सिंह का कार्यक्रम, दे सकते हैं कोई बड़ा संकेत
सोमवार को उपमुख्यमंत्री उचाना हलके में कई गांवों के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चौधरी बीरेंद्र (Birender Singh) सिंह पर भी निशाना साधा. बीरेंद्र सिंह ने 25 जून को उचाना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन रहे या ना रहे लेकिन वो लिखकर दे सकते हैं कि दुष्यंत चौटाला उचाना से अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. आपको बता दें कि 2019 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना सीट से हराया था. उचाना सीट को लेकर दोनों पार्टियों में जुबानी जंग चल रही है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चुनावी कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना कलां में कसूहन, कालता, भौंसला, रोजखेड़ा, पालवां, खरक बूरा, घसो खुर्द, घसो कलां, मखंड, भोंगरा, काकड़ोद, घोघड़िया में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना के 17 गांवों के लिए 49 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा. दुष्यंत ने कहा कि उनका प्रयास है कि भाखड़ा नहर का पानी क्षेत्रवासियों को दिलाया जाए.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरी विधानसभा के अंदर खटकड़ टोल को किसान आंदोलन का मेन प्वाइंट बनाया गया. देश में कहीं भी कुछ होता है तो, लोगों द्वारा धरना खटकड़ टोल पर दिया जाता है. डिप्टी सीएम ने घोषणा की कि वे अपने कोष से 5 लाख रुपये भेजकर खटकड़ टोल पर चौधरी देवीलाल के नाम से ठंडे पानी का बड़ा प्याऊ लगवाएंगे ताकि जो लोग धरना देने खटकड़ टोल पर आएं वो प्यासे ना रहें.
ये भी पढ़ें- क्या बीजेपी से अलग राह तलाश रहे हैं बीरेंद्र सिंह, बोले- मैं किसी से दबकर राजनीति नहीं करता