ETV Bharat / state

पीएम के साथ बैठक में बोले बिहार के मुख्यमंत्री, काम के लिए दोबारा हरियाणा जाना चाहते हैं श्रमिक

पीएम के साथ बैठक के बाद हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया को बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम ने पीएम को बैठक में बताया कि बिहार के श्रमिक हरियाणा में वापस काम करना चाह रहे हैं.

dushyant chautala said bihar cm nitish kumar said in meeting labor wanted to go back in haryana and punjab for job
पीएम के साथ बैठक में श्रमिकों पर बोले बिहार के मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 9:33 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को पीएम मोदी ने देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस चर्चा में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों और राज्य के अधिकारियों से कोरोना महामारी को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा की. इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पलायन कर घर लौटे श्रमिकों को लेकर भी बातचीत की.

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बैठक के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार से काफी लोग हरियाणा-पंजाब में वापस खेती और उद्योगों की तरफ वापस लौटना चाह रहे हैं. जिस पर हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि अगर कोई इंडस्ट्री मालिक या किसान अपनी जरूरत के हिसाब से लेबर की सूचना सरकार को मुहैया करवाती है, तो सरकार रोडवेज की बसों से बिहार से मजदूरों को वापस लाएगी.

पीएम के साथ बैठक में श्रमिकों के मुद्दे पर हुई चर्चा के बार में जानकारी देते हुए दुष्यंत चौटाला, देखिए वीडियो

जल्द लॉन्च होगा वेब पोर्टल

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जल्द ही एक पोर्टल भी शुरू किया जाएगा. जिसमें उद्योग लेबर वापस बुलाने की अपील कर सकेंगे. इसके अलावा उद्योगों और निर्माण क्षेत्र भी इसी तरीके से अपनी जरूरत बता सकता है. इन पोर्टल्स को सभी जिला उपायुक्तों की देख रेख में संचालित किया जाएगा.

ईटीवी से विशेष बातचीत में डिमाइग्रेशन पर बोल चुके हैं डिप्टी सीएम

कुछ समय पहले ईटीवी भारत ने भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से खास बातचीत की थी. इस दौरान मजदूरों को प्रदेश का धरोहर बताया था. उनका कहना था कि अगर मजदूर प्रदेश में लौटना चाहते हैं तो सरकार उसके लिए सभी व्यवस्थाएं करेगी.

इस बातचीत में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि आने वाले समय में हमें डिमाइग्रेशन भी करना पड़े तो हम करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक हजार बसों को स्टैंडबाई पर रखा हुआ है, जहां से भी डिमांड आएगी वो बसों को भेजेंगे. डिप्टी सीएम के साथ पूरी बातचीत देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- मजदूर हमारी धरोहर, वापस लाने के लिए यूपी, बिहार के सीएम से बात करूंगा: दुष्यंत

चंडीगढ़: बुधवार को पीएम मोदी ने देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस चर्चा में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों और राज्य के अधिकारियों से कोरोना महामारी को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा की. इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पलायन कर घर लौटे श्रमिकों को लेकर भी बातचीत की.

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बैठक के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार से काफी लोग हरियाणा-पंजाब में वापस खेती और उद्योगों की तरफ वापस लौटना चाह रहे हैं. जिस पर हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि अगर कोई इंडस्ट्री मालिक या किसान अपनी जरूरत के हिसाब से लेबर की सूचना सरकार को मुहैया करवाती है, तो सरकार रोडवेज की बसों से बिहार से मजदूरों को वापस लाएगी.

पीएम के साथ बैठक में श्रमिकों के मुद्दे पर हुई चर्चा के बार में जानकारी देते हुए दुष्यंत चौटाला, देखिए वीडियो

जल्द लॉन्च होगा वेब पोर्टल

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जल्द ही एक पोर्टल भी शुरू किया जाएगा. जिसमें उद्योग लेबर वापस बुलाने की अपील कर सकेंगे. इसके अलावा उद्योगों और निर्माण क्षेत्र भी इसी तरीके से अपनी जरूरत बता सकता है. इन पोर्टल्स को सभी जिला उपायुक्तों की देख रेख में संचालित किया जाएगा.

ईटीवी से विशेष बातचीत में डिमाइग्रेशन पर बोल चुके हैं डिप्टी सीएम

कुछ समय पहले ईटीवी भारत ने भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से खास बातचीत की थी. इस दौरान मजदूरों को प्रदेश का धरोहर बताया था. उनका कहना था कि अगर मजदूर प्रदेश में लौटना चाहते हैं तो सरकार उसके लिए सभी व्यवस्थाएं करेगी.

इस बातचीत में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि आने वाले समय में हमें डिमाइग्रेशन भी करना पड़े तो हम करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक हजार बसों को स्टैंडबाई पर रखा हुआ है, जहां से भी डिमांड आएगी वो बसों को भेजेंगे. डिप्टी सीएम के साथ पूरी बातचीत देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- मजदूर हमारी धरोहर, वापस लाने के लिए यूपी, बिहार के सीएम से बात करूंगा: दुष्यंत

Last Updated : Jun 23, 2020, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.