ETV Bharat / state

JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:00 PM IST

रविवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और सरकार की कई योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी. दुष्यंत चौटाला ने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

dushyant chautala
dushyant chautala

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीधे संकेत दिए हैं कि आगामी वित्त वर्ष में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसी के साथ दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केवल ऐलनाबाद ही नहीं बल्कि कालका से भी लड़ने को तैयार हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि दोनों पार्टियों इसपर विचार विमर्श करेंगी.

'औद्योगिक एसोसिएशन से मांगे जाएंगे सुझाव'

दुष्यंत ने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण को राज्यपाल की मंजूरी मिली है. इसको लेकर रूल फ्रेम करने के लिए पहली बैठक सोमवार को होगी. अप्रैल में रोजगार ड्राइव शुरू किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने इसको लेकर उद्योगपतियों की तरफ से आ रही आपत्तियों पर कहा कि जल्द प्रदेश के सभी औद्योगिक एसोसिएशन और देश के सभी पीएचडी चैम्बर को पत्र भेजे जाएंगे और सुझाव लिए जाएंगे. दुष्यंत ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा ही कानून 80 फीसदी मराठी लोगों के लिए बनाया था. दुष्यंत ने कहा कि 8 राज्यों में ऐसा कानून बना हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'सरकार ने किया मनरेगा टारगेट को अचीव'

वहीं आबकारी विभाग को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि मनरेगा में 200 करोड़ का जो टारगेट दिया था उसको अचीव करने का काम करेंगे. 170.48 लाख मैनडेज हमने मनरेगा के लिए यूटिलाइज किए. पिछले साल से लगभग ढाई गुना ज्यादा यूटिलाइजेशन की है.

ये भी पढे़ं- इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिए सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

पिछले वित्त वर्ष में डाटा के अनुसार इस साल के थर्ड क्वार्टर तक 97 प्रतिशत अचीव कर चुके हैं. कोविड सेस 140 करोड़ अतरिक्त आया है. 977.94 करोड़ एडिशनल रेवेन्यू इस वर्ष में आया है. दुष्यंत ने कहा बीते वर्ष 6361 करोड़ का रेवेन्यू आया था. 6214 करोड़ आज तक आ चुका है, जबकि एक्साइज ईयर 19 मई में खत्म होगा.

'6 फसलों की एमएसपी पर होगी खरीद'

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहली बार है कि हरियाणा में 6 फसलों की एमएसपी पर खरीद होगी. गेंहू, 9 जिलो में सरसों, 5 जिले में दाल चना, 4 में सूरजमुखी, 7 मंडियों में जों की खरीद को एमएसपी पर खरीदेंगे. 400 मंडियों में 1 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू करेंगे. किसान की फसल का पैसा 48 घंटे में सरकार किसान के खाते में ट्रांसफर करेगी. दुष्यंत ने ये भी बताया कि मेरी फसल ब्योरा पर सवा 7 लाख के करीब किसानों ने रजिस्टर करवाया है. 1.3 लाख बाहरी राज्यों के किसानों ने रजिस्टर करवाया है.

'550 करोड़ की लागत से बनेगी 120 सड़कें'

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पीएम सड़क योजना के तहत 14 जिलो में सड़कें मंजूर हुई हैं. 1217 किलोमीटर में 120 सड़कों को मंजूरी मिली है. हरियाणा पहला प्रदेश है जहां पीएम सड़क ‌योजना का दूसरा‌ फेज पूरा किया‌ गया है. दुष्यंत ने कहा 550 करोड़ की लागत से 120 सड़कें मंजूर हुई हैं.

'इनका अपने संगठन में ही विश्वास नहीं रहा है'

अविश्वाश पस्ताव को लेकर दुष्यंत ने कहा सरकार मजबूती से चल रही जो लोग अविश्वाश की बात करते हैं उनका अपने संगठन में भी विश्वाश नहीं रहा. जिस तरह से जम्मू में कदम उठे हैं वो दिखाते हैं कि कांग्रेसी अंदरूनी तौर भी कमजोर हो रहे हैं. 30 विधायकों के साइन भी ना होना दिखाता है कितने मजबूत हैं. बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय मिलकर 4 साल पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना का असर? लगभग दो लाख छात्र निजी से सरकारी स्कूलों में हुए शिफ्ट

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीधे संकेत दिए हैं कि आगामी वित्त वर्ष में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसी के साथ दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केवल ऐलनाबाद ही नहीं बल्कि कालका से भी लड़ने को तैयार हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि दोनों पार्टियों इसपर विचार विमर्श करेंगी.

'औद्योगिक एसोसिएशन से मांगे जाएंगे सुझाव'

दुष्यंत ने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण को राज्यपाल की मंजूरी मिली है. इसको लेकर रूल फ्रेम करने के लिए पहली बैठक सोमवार को होगी. अप्रैल में रोजगार ड्राइव शुरू किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने इसको लेकर उद्योगपतियों की तरफ से आ रही आपत्तियों पर कहा कि जल्द प्रदेश के सभी औद्योगिक एसोसिएशन और देश के सभी पीएचडी चैम्बर को पत्र भेजे जाएंगे और सुझाव लिए जाएंगे. दुष्यंत ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा ही कानून 80 फीसदी मराठी लोगों के लिए बनाया था. दुष्यंत ने कहा कि 8 राज्यों में ऐसा कानून बना हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'सरकार ने किया मनरेगा टारगेट को अचीव'

वहीं आबकारी विभाग को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि मनरेगा में 200 करोड़ का जो टारगेट दिया था उसको अचीव करने का काम करेंगे. 170.48 लाख मैनडेज हमने मनरेगा के लिए यूटिलाइज किए. पिछले साल से लगभग ढाई गुना ज्यादा यूटिलाइजेशन की है.

ये भी पढे़ं- इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिए सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

पिछले वित्त वर्ष में डाटा के अनुसार इस साल के थर्ड क्वार्टर तक 97 प्रतिशत अचीव कर चुके हैं. कोविड सेस 140 करोड़ अतरिक्त आया है. 977.94 करोड़ एडिशनल रेवेन्यू इस वर्ष में आया है. दुष्यंत ने कहा बीते वर्ष 6361 करोड़ का रेवेन्यू आया था. 6214 करोड़ आज तक आ चुका है, जबकि एक्साइज ईयर 19 मई में खत्म होगा.

'6 फसलों की एमएसपी पर होगी खरीद'

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहली बार है कि हरियाणा में 6 फसलों की एमएसपी पर खरीद होगी. गेंहू, 9 जिलो में सरसों, 5 जिले में दाल चना, 4 में सूरजमुखी, 7 मंडियों में जों की खरीद को एमएसपी पर खरीदेंगे. 400 मंडियों में 1 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू करेंगे. किसान की फसल का पैसा 48 घंटे में सरकार किसान के खाते में ट्रांसफर करेगी. दुष्यंत ने ये भी बताया कि मेरी फसल ब्योरा पर सवा 7 लाख के करीब किसानों ने रजिस्टर करवाया है. 1.3 लाख बाहरी राज्यों के किसानों ने रजिस्टर करवाया है.

'550 करोड़ की लागत से बनेगी 120 सड़कें'

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पीएम सड़क योजना के तहत 14 जिलो में सड़कें मंजूर हुई हैं. 1217 किलोमीटर में 120 सड़कों को मंजूरी मिली है. हरियाणा पहला प्रदेश है जहां पीएम सड़क ‌योजना का दूसरा‌ फेज पूरा किया‌ गया है. दुष्यंत ने कहा 550 करोड़ की लागत से 120 सड़कें मंजूर हुई हैं.

'इनका अपने संगठन में ही विश्वास नहीं रहा है'

अविश्वाश पस्ताव को लेकर दुष्यंत ने कहा सरकार मजबूती से चल रही जो लोग अविश्वाश की बात करते हैं उनका अपने संगठन में भी विश्वाश नहीं रहा. जिस तरह से जम्मू में कदम उठे हैं वो दिखाते हैं कि कांग्रेसी अंदरूनी तौर भी कमजोर हो रहे हैं. 30 विधायकों के साइन भी ना होना दिखाता है कितने मजबूत हैं. बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय मिलकर 4 साल पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना का असर? लगभग दो लाख छात्र निजी से सरकारी स्कूलों में हुए शिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.