चंडीगढ़: हरियाणा में अब मंत्रियों के उनके बैठने की जगह, विधानसभा से जुड़े कामों में तेजी आ गई है. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला के ऑफिस की जगह सुनिश्चित कर दी गई है. बात दें अभी तक प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है.
सचिवालय की पांचवीं मंजिल पर दुष्यंत का ऑफिस
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बैठने के लिए हरियाणा सचिवालय की पांचवीं मंजिल पर जगह दी गई है. जिस कमरे में दुष्यंत चौटाला बैठेंगे वो कमरा पहले वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का ऑफिस था. यहां 5वें तल पर कमरा नंबर-40 दुष्यंत चौटाला का ऑफिस बनेगा. इस ऑफिस के लिए हरियाणा सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है.
दुष्यंत की प्राथमिकता अभिमन्यु वाली कोठी
उप मुख्यमंत्री बने दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री आवास से एक सड़क दूर वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री रहे ओमप्रकाश धनखड़ और शिक्षा मंत्री रहे रामबिलास शर्मा में किसी एक कोठी की डिमांड की है, लेकिन प्राथमिक अभिमन्यु वाली कोठी नंबर-48 को रखा गया है. इसके साथ ही कैप्टन अभिमन्यु वाली ऑफिस की डिमांड को पूरा कर दिया गया है.
हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक
इसके साथ ही 29 अक्टूबर को हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक में हरियाणा को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित विभाग की सचिव मौजूद थे.
कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले
- 4 नवंबर को विधानसभा का पहला सत्र
- इसी दिन होगा विधानसभा स्पीकर का चयन
- विधानसभा सत्र में होगी विधायकों की शपथ
- विधानसभा सत्र के बाद होगा मंत्रिमंडल का गठन
- पराली न जलाने वाले किसानों को डी-कंपोजर पर मिलेगी सब्सिडी
- किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार
- HTET की परीक्षा के लिए 50 किलोमीटर से दूर नहीं जाएंगे परीक्षार्थी
ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत पर अजय चौटाला, बोले- राजस्थान में भी चुनाव लड़ेगी JJP
दुष्यंत चौटाला की बढ़ती मुसीबतें
उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से दुष्यंत चौटाला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री पद को लेकर हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि संविधान में उप मुख्यमंत्री पद का कोई जिक्र नहीं किया गया है. उप मुख्यमंत्री पद होने से प्रदेश के खजाने पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा.