ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी गांवों में खोली जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी : दुष्यंत चौटाला - Digital Library in Haryana

हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कई जिलों से आए नवनिर्वाचित पंचों-सरपंचों से मुलाकात की. यह मुलाकात उन्होंने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर की. मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलकर शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास किया जाएगा.

Creation of digital library in villages
Creation of digital library in villages
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:20 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नवनिर्वाचित सरपंचों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण (Digital Library in Haryana) कराने की दिशा में कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की शिक्षा के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी और विद्यार्थी गांव में ही प्रतियोगी परीक्षा संबंधी तैयारियां कर सकेंगे.

बता दें कि शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर दुष्यंत चौटाला ने कई जिलों से आए नवनिर्वाचित पंचों-सरपंचों से मुलाकात (Dushyant Chautala met new elected sarpanch) की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए चुने प्रतिनिधियों को आपसी भाईचारा कायम करते हुए ग्रामीण विकास में अपना अहम रोल निभाना है. उचाना हलके के गांव छात्तर के नवनिर्वाचित सरपंच ओमप्रकाश, गांव जीवनपुर के नवनिर्वाचित सरपंच राजबीर सहित पंचकुला जिले से करीब 35 नवनिर्वाचित सरपंचों, प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायतों की छोटी सरकार के रूप में बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए प्रतिनिधियों को आधुनिक युग के मुताबिक नई तकनीक का बेहतर तरीके से उपयोग करना होगा ताकि सरकार का डिजिटलाइजेशन का सपना साकार हो. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण युवाओं की शिक्षा सुविधा के लिए सरकार की ओर से गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सरपंच अपने गांवों में लाइब्रेरी के निर्माण के लिए चौपालों आदि जगहों पर एक बड़े कमरे की व्यवस्था करें, जिससे वहां आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण सरकार की ओर से करवाया जा सके. इस मौके पर राज्य मंत्री अनूप धानक, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन एवं जेजेपी राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पंचकुला से जेजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, शहरी जिला अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नवनिर्वाचित सरपंचों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण (Digital Library in Haryana) कराने की दिशा में कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की शिक्षा के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी और विद्यार्थी गांव में ही प्रतियोगी परीक्षा संबंधी तैयारियां कर सकेंगे.

बता दें कि शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर दुष्यंत चौटाला ने कई जिलों से आए नवनिर्वाचित पंचों-सरपंचों से मुलाकात (Dushyant Chautala met new elected sarpanch) की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए चुने प्रतिनिधियों को आपसी भाईचारा कायम करते हुए ग्रामीण विकास में अपना अहम रोल निभाना है. उचाना हलके के गांव छात्तर के नवनिर्वाचित सरपंच ओमप्रकाश, गांव जीवनपुर के नवनिर्वाचित सरपंच राजबीर सहित पंचकुला जिले से करीब 35 नवनिर्वाचित सरपंचों, प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायतों की छोटी सरकार के रूप में बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए प्रतिनिधियों को आधुनिक युग के मुताबिक नई तकनीक का बेहतर तरीके से उपयोग करना होगा ताकि सरकार का डिजिटलाइजेशन का सपना साकार हो. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण युवाओं की शिक्षा सुविधा के लिए सरकार की ओर से गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सरपंच अपने गांवों में लाइब्रेरी के निर्माण के लिए चौपालों आदि जगहों पर एक बड़े कमरे की व्यवस्था करें, जिससे वहां आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण सरकार की ओर से करवाया जा सके. इस मौके पर राज्य मंत्री अनूप धानक, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन एवं जेजेपी राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पंचकुला से जेजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, शहरी जिला अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.