चंडीगढ़: हरियाणा के पंजाब और हिमाचल से सटे इलाकों नशे की तस्करी ने यहां के युवओं की कमर तोड़कर रख दी है. नशे की लत से युवाओं की जिंदगियां बर्बाद हो गई. हरियाणा में कई ऐसे केस भी आए जिनमें नशे की लत ने युवाओं को परिवार पर हाथ उठाने को मजबूर कर दिया.
हरियाणा में नशे पर अंकुश लागने के लिए ईटीवी भारत ने एक मुहिम शुरू की है. ईटीवी भारत लगातार नशे से जुड़ी खबर दिखा रहा है जिसका असर अब जमीन पर दिखने लगा है. सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक नशे को लेकर सख्त हो गया है. पुलिस ने इन नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि नवंबर महीने मे प्रदेश में कार्रवाई करते हुई कई जगह नशा तस्करों की गिरफ्तारी की है.
इन-इन जगह पुलिस ने पकड़ा नशा
- 8 नवंबर को पुलिस ने चंडीगढ़ से करीब 105 ग्राम हेरोइन बरामद हेरोइन के साथ दो नाइजीरियन युवकों को गिरफ्तार किया..
- 9 नवंबर को पुलिस ने टोहाना से 21 किलो 2 सौ ग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए.
- 13 नवंबर को फतेहाबाद से 1 किलो 50 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.
- 20 नवंबर को फ फतेहाबाद में पुलिस ने एक कंपनी में रेड़ कर 46 हजार गोलियों के साथ एक नशा सप्लायर पकड़ा.
- 29 नवंबर करनाल पुलिस ने करनाल से 9 किलो गांजा पती के साथ आरोपी को धर लिया.
- 30 नवंबर को यमुनानगर सीआईए वन की टीम ने कार्रवाई करते हुए कॉलेज और स्कूली बच्चों को नसा बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा ने किया निर्भया फंड का 32 फीसदी इस्तेमाल, टॉप पांच राज्यों में बनाई जगह
नशे पर अंकुश लगाने के लिए गृह मंत्री के आदेश पर बॉर्डर इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. फिलहाल पुलिस प्रशासन और सरकार ही नशे को लेकर अलर्ट नजर आ रहे हैं. उम्मीद है कि ईटीवी भारत हरियाणा की ये मुहिम जल्द रंग लाएगी और हरियाणा ने नशे को खत्म करने में मील का पत्थर शाबित होगी.