चंडीगढ़: स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीजीआई न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. विवेक लाल को पीजीआई चंडीगढ़ का नया निदेशक (Vivek Lal New Director of PGI Chandigarh) बनाया है. प्रो. जगतराम के सेवानिवृत्त होने के बाद से पीजीआई एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर के प्रमुख प्रो. सुरजीत सिंह प्रभारी निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं, 30 अप्रैल को प्रो. सुरजीत सिंह ने प्रभारी के तौर पर 6 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया था. ऐसे में नए निदेशक के नाम पर बीते दिनों 5 मई को मुहर लगाई गई और शनिवार को प्रो. विवेक लाल ने अपना कार्यभार संभाला.
PGI के छात्र रह चुके हैं डॉ. विवेक: पीजीआई के ने नए निदेशक डॉ. विवेक लाल एक वक्त पर पीजीआई के ही छात्र थे और यहां से डिग्री कर रहे थे. डॉ. विवेक लाल का जन्म 5 सितंबर 1963 को जालंधर में हुआ था. उन्होंने 1985 में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से एमबीबीएस की डिग्री की. इसके बाद पीजीआइ चंडीगढ़ से 1990 में एमडी और 1993 में डीएम न्यूरोलॉजी की. निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर प्रो. विवेक ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उनका मुख्य फोकस मरीजों को बेहतर इलाज देने व संस्थान में शोध कार्यों को बढ़ावा देने पर होगा.
अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी बर्दाश्तथ: प्रो. विवेक ने कहा कि वे संस्थान में अनुशासन और कार्यों के प्रति जिम्मेदारी में किसी भी तरह की अनदेखी नहीं करेंगे. उनका प्रयास होगा कि पीजीआई नई ऊंचाइयों को छूए और सफलता का क्रम लगातार जारी रहे. बात दें कि प्रो. लाल ने विश्वभर में अपने काम से पहचान बनाई. 30 वर्षों का लंबा टीचिंग अनुभव होने के साथ-साथ उनके नेशनल और इंटरनेशनल जर्नल्स में 170 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं. उन्होंने विश्वभर में अब तक 100 से अधिक लेक्चर्स दिए हैं.
न्यूरोलॉजिकल कारणों से होने वाले अंधेपन के इलाज और बचाव के लिए उन्होंने कई प्रोग्राम चलाए. वे विभिन्न देशों में होने वाले ग्लोबल प्रोग्राम के डायरेक्टर और चेयरपर्सन भी रह चुके हैं. प्रो. विवेक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University England) के विजिटिंग फैक्ल्टी भी हैं. इसके अलावा वे कई इंटरनेशनल सोसायटी के मेंबर भी हैं. इनमें नॉर्थ अमेरिकन ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसायटी, इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया शामिल है.
कोविड में निभाई अहम भूमिका: प्रो. विवेक लाल के नेतृत्व में कोविड के दौरान इनके विभाग को पोस्ट कोविड न्यूरोलॉजिकल जटिलताओं के लिए नोडल केंद्र बनाया गया था. उस दौरान उनकी टीम ने गंभीर मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रो. विवेक लाल के पास 30 वर्षों का शिक्षण अनुभव है. भारत सरकार ने 36 वरिष्ठ डाक्टरों के पैनल में से प्रो. विवेक लाल के नाम पर अंतिम मुहर लगाते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: चेकिंग से बचने के लिए कार चालक ने होमगार्ड जवान को बोनट पर घसीटा, आरोपी गिरफ्तार