ETV Bharat / state

Domestic Airport In Ambala Cantt: अंबाला वासियों को 'मनोहर' सौगात, डोमेस्टिक एयरपोर्ट का किया शिलान्यास, सीएम बोले- सरकार आने के बाद दूसरा हवाई अड्डा बनेगा - अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट

Domestic Airport In Ambala Cantt: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट (सिविल एन्क्लेव) का शिलान्यास किया. उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ नवरात्रि के पहले दिन भूमि पूजन किया.

Domestic Airport In Ambala Cantt
अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2023, 10:27 PM IST

चंडीगढ़: नवरात्रि के पहले दिन मां अंबा के नाम से बसे अंबाला के निवासियों को 'मनोहर' सौगात मिली. जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला के पहले घरेलू एयरपोर्ट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इस अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला में हवाई अड्डा बनने से इस क्षेत्र में निवेश और उद्योग बढ़ेगा. जिससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें: Sanitation Workers Rally: सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, रोहतक में रैली कर बनाई आंदोलन की रणनीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 एकड़ जमीन पर टर्मिनल बनाया जाएगा. जिस पर लगभग साढ़े 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी. यह टर्मिनल बनने के बाद हवाई गतिविधियां शुरू होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा. क्योंकि रनवे और बाकी व्यवस्था पहले से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तक अंबाला का एयरफोर्स का ये स्टेशन सिविल एयरपोर्ट नहीं था. लेकिन जब यह विचार आया कि यहां सिविल एयरपोर्ट बनेगा. तो इसका लाभ शायद बाकी जितने छोटे हवाई अड्डे हैं. उनसे कई ज्यादा हो पाएगा.

मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन की जयंती की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिसार में भी महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है. लगातार 3 साल से काम चल रहा है और जल्द ही इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की प्रारंभ में उसे हवाई अड्डे से कोई न कोई गतिविधि अवश्य शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हवाई दृष्टि से यद्यपि प्रारंभ में एक भी एयरपोर्ट ऐसा नहीं था जो हरियाणा की धरती पर हो.

  • प्रगति की नई उड़ान!

    हरियाणा वासियों की सुविधाओं को और समृद्ध करते हुए आज नवरात्रि के प्रथम दिन माँ अम्बा के नाम पर बसे शहर अंबाला छावनी में घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास किया।

    इस घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण से प्रदेश की कनेक्टिविटी और बेहतर बनेगी… pic.twitter.com/UmORx7iLy3

    — Manohar Lal (@mlkhattar) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का हवाई अड्डा, जिसमें 50 प्रतिशत हिस्सा हरियाणा का भी है. उसका उपयोग भी हम करते हैं. लेकिन उसका प्रभाव क्षेत्र पंचकूला से लेकर अंबाला तक ही है. लेकिन चंडीगढ़ के लिए भी अंबाला का ये एयरपोर्ट सहयोग का काम करेगा. इसी प्रकार करनाल, भिवानी,नारनौल, सिरसा जैसे छोटे हवाई अड्डे हरियाणा में मौजूद हैं, जिनका नागरिकों को लाभ मिल रहा है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि चाहे रेल हो, रोड हो, हवाई यात्रा हो, जब तक इसका निर्माण होगा. तो विकास के फल बहुत नीचे तक पहुंचेंगे. इसी दिशा में रेल नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है. करनाल से यमुनानगर की रेल लाइन की भी मंजूरी मिल गई है. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने हरियाणा में नए राष्ट्रीय राजमार्ग को भी मंजूर किया है. लगभग 50 से 60 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए मंजूर किए हैं. इनमें से कई राजमार्ग बन गए हैं और कई निर्माणाधीन हैं.

ये भी पढ़ें: Farmers Mahapanchayat in Gurugram: किसानों ने दिल्ली जयपुर हाईवे किया जाम, 1128 एकड़ जमीन के मुआवजे की मांग, सीएम के साथ बैठक का मिला आश्वासन

उन्होंने कहा कि 152 डी राजमार्ग अंबाला को कोटपूतली से जोड़ता है. पहले जो यात्रा के लिए 10 घंटे लगते थे. वह आज 5 से 6 घंटे में पूरी होती है. इतना ही नहीं, अंबाला के पश्चिमी बाईपास का भी लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है. इसी तर्ज पर अंबाला के पूर्वी बाईपास को भी मंजूर किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा का नागरिक देश के अन्य प्रांतों की तुलना में अच्छा रोजगार प्राप्त कर रहा है. अच्छा जीवन व्यतीत कर रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के बड़े राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा पूरे देश में सबसे आगे है. हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय 2 लाख 95 हजार रुपए है.

चंडीगढ़: नवरात्रि के पहले दिन मां अंबा के नाम से बसे अंबाला के निवासियों को 'मनोहर' सौगात मिली. जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला के पहले घरेलू एयरपोर्ट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इस अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला में हवाई अड्डा बनने से इस क्षेत्र में निवेश और उद्योग बढ़ेगा. जिससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें: Sanitation Workers Rally: सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, रोहतक में रैली कर बनाई आंदोलन की रणनीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 एकड़ जमीन पर टर्मिनल बनाया जाएगा. जिस पर लगभग साढ़े 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी. यह टर्मिनल बनने के बाद हवाई गतिविधियां शुरू होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा. क्योंकि रनवे और बाकी व्यवस्था पहले से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तक अंबाला का एयरफोर्स का ये स्टेशन सिविल एयरपोर्ट नहीं था. लेकिन जब यह विचार आया कि यहां सिविल एयरपोर्ट बनेगा. तो इसका लाभ शायद बाकी जितने छोटे हवाई अड्डे हैं. उनसे कई ज्यादा हो पाएगा.

मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन की जयंती की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिसार में भी महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है. लगातार 3 साल से काम चल रहा है और जल्द ही इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की प्रारंभ में उसे हवाई अड्डे से कोई न कोई गतिविधि अवश्य शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हवाई दृष्टि से यद्यपि प्रारंभ में एक भी एयरपोर्ट ऐसा नहीं था जो हरियाणा की धरती पर हो.

  • प्रगति की नई उड़ान!

    हरियाणा वासियों की सुविधाओं को और समृद्ध करते हुए आज नवरात्रि के प्रथम दिन माँ अम्बा के नाम पर बसे शहर अंबाला छावनी में घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास किया।

    इस घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण से प्रदेश की कनेक्टिविटी और बेहतर बनेगी… pic.twitter.com/UmORx7iLy3

    — Manohar Lal (@mlkhattar) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का हवाई अड्डा, जिसमें 50 प्रतिशत हिस्सा हरियाणा का भी है. उसका उपयोग भी हम करते हैं. लेकिन उसका प्रभाव क्षेत्र पंचकूला से लेकर अंबाला तक ही है. लेकिन चंडीगढ़ के लिए भी अंबाला का ये एयरपोर्ट सहयोग का काम करेगा. इसी प्रकार करनाल, भिवानी,नारनौल, सिरसा जैसे छोटे हवाई अड्डे हरियाणा में मौजूद हैं, जिनका नागरिकों को लाभ मिल रहा है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि चाहे रेल हो, रोड हो, हवाई यात्रा हो, जब तक इसका निर्माण होगा. तो विकास के फल बहुत नीचे तक पहुंचेंगे. इसी दिशा में रेल नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है. करनाल से यमुनानगर की रेल लाइन की भी मंजूरी मिल गई है. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने हरियाणा में नए राष्ट्रीय राजमार्ग को भी मंजूर किया है. लगभग 50 से 60 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए मंजूर किए हैं. इनमें से कई राजमार्ग बन गए हैं और कई निर्माणाधीन हैं.

ये भी पढ़ें: Farmers Mahapanchayat in Gurugram: किसानों ने दिल्ली जयपुर हाईवे किया जाम, 1128 एकड़ जमीन के मुआवजे की मांग, सीएम के साथ बैठक का मिला आश्वासन

उन्होंने कहा कि 152 डी राजमार्ग अंबाला को कोटपूतली से जोड़ता है. पहले जो यात्रा के लिए 10 घंटे लगते थे. वह आज 5 से 6 घंटे में पूरी होती है. इतना ही नहीं, अंबाला के पश्चिमी बाईपास का भी लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है. इसी तर्ज पर अंबाला के पूर्वी बाईपास को भी मंजूर किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा का नागरिक देश के अन्य प्रांतों की तुलना में अच्छा रोजगार प्राप्त कर रहा है. अच्छा जीवन व्यतीत कर रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के बड़े राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा पूरे देश में सबसे आगे है. हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय 2 लाख 95 हजार रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.