चंडीगढ़: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हिंसा के बाद जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का आज सातवां दिन है. आलम ये है कि बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में पूरे देश के डॉक्टर एकजुट हो गए हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एम्स के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने बंगाल के डॉक्टरों का साथ देने के लिए आज 24 घंटे के के बंद का फैसला लिया है. इस दौरान करीब 5 लाख डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं.
पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के सातवें दिन में प्रवेश करने के बावजूद अब तक गतिरोध टूटने की कोई राह नहीं नज़र आ रही है. हड़ताली डॉक्टरों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच मामला अभी उलझा हुआ है.
उधर हरियाणा के फतेहाबाद में भी डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. जिसके चलते यहां अस्पतालों में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों ने 24 घंटे हड़ताल रखने का आह्वान किया है.