ETV Bharat / state

बारिश के चलते चंडीगढ़ प्रशासन अलर्ट, मेडिकल स्टाफ की छुट्टी की रद्द, 13 जुलाई तक सभी शैक्षिक संस्थान रहेंगे बंद

बारिश के चलते चंडीगढ़ में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कई जगह सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर गए हैं. चंंडीगढ़ प्रशासन के मुताबिक वो हर परिस्थितियों के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

doctor leave canceled in chandigarh
doctor leave canceled in chandigarh
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 8:48 AM IST

चंडीगढ़ में बारिश के चलते सुखना लेक ओवर फ्लो हो गई है. जिसकी वजह से चंडीगढ़ के निचले इलाकों में पानी भर गया है. इसके अलावा कई सेक्टर और कॉलोनियों में जलभराव की खबरें भी सामने आई है. कई जगह तो सड़क पर पेड़ ही गिर गए. जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. ऐसे में प्रशासन की ओर से सभी विभागों को सतर्क किया गया है. कम्युनिटी सेंटर को इमरजेंसी रेस्क्यू सेंटर में तब्दील किया गया है. बारिश के चलते जिन घरों को नुकसान हुआ है. उन घरों के लोगों को इन कम्युनिटी सेंटर में ठहराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश से बाढ़ से हालात: पंचकूला में लैंडस्लाइड से 3 की मौत, सड़क दो हिस्सों में टूटी

इसके अलावा बारिश की वजह से सेक्टर-14,15, 16 और 36 में गहरे गड्ढे देखे गए हैं. जिसके लिए आसपास के लोगों को भी सतर्क किया गया है. वहीं भाखड़ा डैम से आने वाले पानी की वजह से पीने के पानी की पाइपलाइन प्रभावित हुई है. जिससे शहर में पीने के पानी की समस्या हो सकती है. चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि शहर में पानी की जरूरत 80 एमजीडी की होती है. ऐसे में पानी की जरूरत को चंडीमंदिर और पंचकूला से पूरा किया जा रहा है.

वहीं शहर में स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर मौजूद रहने की हिदायत दी गई है. ऐसे में जिस किसी ने भी छुट्टी के लिए अप्लाई किया है. उसे फिलहाल के लिए कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर को भी 24 घंटे खुला रहने की हिदायत दी गई है. वहीं ब्लड बैंक को भी अपनी आपूर्ति पूरी रखने के लिए कहा गया है. चंडीगढ़ के सभी छोटे और बड़े अस्पतालों को हाई अलर्ट जारी किया है.

शिक्षा विभाग की बात करें तो चंडीगढ़ में 13 जुलाई तक सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने की हिदायत दी गई है. जो स्कूल ऑनलाइन क्लासेस देना चाहते हैं. वे अपने स्तर पर दे सकते हैं. बिजली विभाग के लिए भी हिदायत जारी की गई है. जिन जिन इलाकों में बिजली की समस्या देखी जा रही है. उन्हें सुलझाया जा रहा है. जहां बिजली सप्लाई नहीं पहुंच रही है. उन इलाके के लोगों को कुछ धैर्य रखना होगा, क्योंकि पेड़ों के गिरने के कारण और वॉटर लॉगिंग की चलते कनेक्शन को काटा गया है.

ये भी पढ़ें- भयंकर बारिश से चारों ओर हाहाकार! पानी में गायब हुए खेत, किसानों की फसलें हुईं तबाह

एडवाइजर धर्मपाल ने बताया कि समय-समय पर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सूचना दी जा रही है, ताकि वो किसी भी आपातकालीन स्थिति में ना फंसे, इसके साथ ही 32 पुलिस टीमों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है. चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने बताया कि शहर में हुई पहली 325 एमएम बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. लगातार बारिश की वजह से वाटर सप्लाई पर असर हुआ है.

चंडीगढ़ में बारिश के चलते सुखना लेक ओवर फ्लो हो गई है. जिसकी वजह से चंडीगढ़ के निचले इलाकों में पानी भर गया है. इसके अलावा कई सेक्टर और कॉलोनियों में जलभराव की खबरें भी सामने आई है. कई जगह तो सड़क पर पेड़ ही गिर गए. जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. ऐसे में प्रशासन की ओर से सभी विभागों को सतर्क किया गया है. कम्युनिटी सेंटर को इमरजेंसी रेस्क्यू सेंटर में तब्दील किया गया है. बारिश के चलते जिन घरों को नुकसान हुआ है. उन घरों के लोगों को इन कम्युनिटी सेंटर में ठहराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश से बाढ़ से हालात: पंचकूला में लैंडस्लाइड से 3 की मौत, सड़क दो हिस्सों में टूटी

इसके अलावा बारिश की वजह से सेक्टर-14,15, 16 और 36 में गहरे गड्ढे देखे गए हैं. जिसके लिए आसपास के लोगों को भी सतर्क किया गया है. वहीं भाखड़ा डैम से आने वाले पानी की वजह से पीने के पानी की पाइपलाइन प्रभावित हुई है. जिससे शहर में पीने के पानी की समस्या हो सकती है. चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि शहर में पानी की जरूरत 80 एमजीडी की होती है. ऐसे में पानी की जरूरत को चंडीमंदिर और पंचकूला से पूरा किया जा रहा है.

वहीं शहर में स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर मौजूद रहने की हिदायत दी गई है. ऐसे में जिस किसी ने भी छुट्टी के लिए अप्लाई किया है. उसे फिलहाल के लिए कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर को भी 24 घंटे खुला रहने की हिदायत दी गई है. वहीं ब्लड बैंक को भी अपनी आपूर्ति पूरी रखने के लिए कहा गया है. चंडीगढ़ के सभी छोटे और बड़े अस्पतालों को हाई अलर्ट जारी किया है.

शिक्षा विभाग की बात करें तो चंडीगढ़ में 13 जुलाई तक सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने की हिदायत दी गई है. जो स्कूल ऑनलाइन क्लासेस देना चाहते हैं. वे अपने स्तर पर दे सकते हैं. बिजली विभाग के लिए भी हिदायत जारी की गई है. जिन जिन इलाकों में बिजली की समस्या देखी जा रही है. उन्हें सुलझाया जा रहा है. जहां बिजली सप्लाई नहीं पहुंच रही है. उन इलाके के लोगों को कुछ धैर्य रखना होगा, क्योंकि पेड़ों के गिरने के कारण और वॉटर लॉगिंग की चलते कनेक्शन को काटा गया है.

ये भी पढ़ें- भयंकर बारिश से चारों ओर हाहाकार! पानी में गायब हुए खेत, किसानों की फसलें हुईं तबाह

एडवाइजर धर्मपाल ने बताया कि समय-समय पर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सूचना दी जा रही है, ताकि वो किसी भी आपातकालीन स्थिति में ना फंसे, इसके साथ ही 32 पुलिस टीमों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है. चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने बताया कि शहर में हुई पहली 325 एमएम बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. लगातार बारिश की वजह से वाटर सप्लाई पर असर हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.