ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग कार्यक्रम, क्या गुटबाजी से हरियाणा की सत्ता में वापसी कर पाएगी कांग्रेस?

Dispute In Haryana Congress: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने अपना चुनावी कार्यक्रम लगभग तय कर लिया है. एक बार फिर से कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा में अलग-अलग चुनावी कार्यक्रम करते नजर आएंगे.

Dispute In Haryana Congress
Dispute In Haryana Congress
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 1:49 PM IST

हरियाणा कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग कार्यक्रम.

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा 5 राज्यों के चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय होगी. इस कड़ी में वो हरियाणा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों में यात्रा निकालेगी. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा हर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली कर रहे हैं. जिसके दिसंबर महीने तक के कार्यक्रम भी तय हो गए हैं. यानी हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अपनी-अपनी राह चलते दिखाई दे रहे हैं. जिसको देखकर सवाल उठ रहा है कि क्या हरियाणा कांग्रेस आने वाले चुनाव में ऐसे जीत पाएगी?

लोकसभा चुनाव के लिए कुमारी सैलजा का कार्यक्रम: एक तरफ हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष उदय भान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिसंबर महीने में हर विधानसभा में जन आक्रोश रैली के कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. वहीं अब प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा 5 राज्यों के चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में सक्रिय होगी. इस कड़ी में वो सभी विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों में यात्रा निकालेंगी. इस दौरान प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण भी दिया जाएगा.

सैलजा के कार्यक्रम पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया: कुमारी सैलजा के चुनावी कार्यक्रम पर पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई बात नहीं, वो कांग्रेस का प्रचार करेंगी. कुमारी सैलजा के कार्यक्रम में निमंत्रण के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं सिर्फ वहां जाता हूं. जहां कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक कार्यक्रम होता है. जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा, तो क्या वो कुमारी सैलजा के कार्यक्रम में जाएंगे. इसपर उन्होंने कहा कि नहीं, मैं किसी व्यक्ति विशेष के कार्यक्रम में नहीं जाता. पार्टी का कार्यक्रम होगा तो जरूर जाएंगे.

कांग्रेस के अलग-अलग कार्यक्रम पर क्या बोले कैप्टन अभिमन्यु? कुमारी सैलजा के कार्यक्रम और कांग्रेस की गुटबाजी पर चुटकी लेते हुए पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि 3 दिसंबर के बाद उनके कई और नेता फ्री हो जाएंगे. वो भी अलग से अपने कार्यक्रम को लेकर निकाल सकते हैं. कांग्रेस ना तो एक संगठन के रूप में सामने है, ना ही एक पार्टी के रूप में. ना उनकी कोई विचारधारा है और ना ही कोई नेतृत्व है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी आज तक अपना संगठन ही नहीं बन पाई हो, वो जनता में क्या संदेश देगी. जो संगठन पर एक राय नहीं हो पाए हों, क्या वे जनता में लोकतांत्रिक प्रणाली में जाने के योग्य भी हैं?

क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ? कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी और संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति ना हो पाने की वजह से सवाल ये है कि क्या लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस गुटबाजी का नुकसान हो सकता है या फायदा? अभी तक संगठन घोषित ना करने के पीछे भी कांग्रेस की कोई रणनीति है? ये ऐसे सवाल हैं जो कांग्रेस को लेकर हरियाणा के सियासी गलियारों में लंबे वक्त से उठ रहे हैं.

राजनीतिक मामलों के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल ने इस मामले पर कहा कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी है, इसमें कोई शक नहीं. जहां तक गुटबाजी की वजह से चुनाव में नुकसान और फायदे की बात है, तो किसी भी पार्टी की गुटबाजी चुनाव में उसको नुकसान करती है. इसके लिए वो पंजाब का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि हमने पंजाब विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में देखा था कि कांग्रेस में किस तरीके के हालात हो गए थे और पार्टी पूरी तरह से बिखर गई थी.

कांग्रेस पार्टी के हरियाणा में संगठन घोषित करने के सवाल पर पत्रकार राजेश मोदगिल ने कहा कि ये हमेशा से कांग्रेस पार्टी की रिवायत रही है कि वो इस तरह के मामलों को निपटाने में देरी करती है, क्योंकि उसे नेताओं की नाराजगी का डर रहता है. इसलिए वो इसमें अंतिम मौके पर कोई फैसला करने में विश्वास रखती है.

वहीं राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी इसी तरह से आगे बढ़ती रही, तो इसका उसे नुकसान हो सकता है. क्योंकि गुटबाजी किसी भी दल के लिए फायदेमंद नहीं होती. उसका हमेशा ही नुकसान होता है. उन्होंने का कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में दिग्गज नेताओं की नाराजगी झेलने की स्थिति में नहीं है. इसलिए वो संगठन के पदाधिकारी के नाम की घोषणा करने में देरी कर रही है. हालांकि हो सकता है कि पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे अगर कांग्रेस के पक्ष में आते हैं, तो हरियाणा में अपने संगठन की घोषणा करने की भी हिम्मत कर ले.

ये भी पढ़ें- Haryana BJP Mission 2024: हरियाणा बीजेपी संगठन और सीएमओ कार्यालय में जल्द होगा फेरबदल! जानिए क्या है मायने?

ये भी पढ़ें- सर्दी में चढ़ेगा हरियाणा में सियासी पारा, राजनीतिक पार्टियों ने शुरू की तैयारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आम आदमी पार्टी का बड़ा संगठन विस्तार, AAP की ब्लॉक प्रभारियों की घोषणा, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

हरियाणा कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग कार्यक्रम.

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा 5 राज्यों के चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय होगी. इस कड़ी में वो हरियाणा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों में यात्रा निकालेगी. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा हर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली कर रहे हैं. जिसके दिसंबर महीने तक के कार्यक्रम भी तय हो गए हैं. यानी हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अपनी-अपनी राह चलते दिखाई दे रहे हैं. जिसको देखकर सवाल उठ रहा है कि क्या हरियाणा कांग्रेस आने वाले चुनाव में ऐसे जीत पाएगी?

लोकसभा चुनाव के लिए कुमारी सैलजा का कार्यक्रम: एक तरफ हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष उदय भान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिसंबर महीने में हर विधानसभा में जन आक्रोश रैली के कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. वहीं अब प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा 5 राज्यों के चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में सक्रिय होगी. इस कड़ी में वो सभी विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों में यात्रा निकालेंगी. इस दौरान प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण भी दिया जाएगा.

सैलजा के कार्यक्रम पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया: कुमारी सैलजा के चुनावी कार्यक्रम पर पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई बात नहीं, वो कांग्रेस का प्रचार करेंगी. कुमारी सैलजा के कार्यक्रम में निमंत्रण के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं सिर्फ वहां जाता हूं. जहां कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक कार्यक्रम होता है. जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा, तो क्या वो कुमारी सैलजा के कार्यक्रम में जाएंगे. इसपर उन्होंने कहा कि नहीं, मैं किसी व्यक्ति विशेष के कार्यक्रम में नहीं जाता. पार्टी का कार्यक्रम होगा तो जरूर जाएंगे.

कांग्रेस के अलग-अलग कार्यक्रम पर क्या बोले कैप्टन अभिमन्यु? कुमारी सैलजा के कार्यक्रम और कांग्रेस की गुटबाजी पर चुटकी लेते हुए पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि 3 दिसंबर के बाद उनके कई और नेता फ्री हो जाएंगे. वो भी अलग से अपने कार्यक्रम को लेकर निकाल सकते हैं. कांग्रेस ना तो एक संगठन के रूप में सामने है, ना ही एक पार्टी के रूप में. ना उनकी कोई विचारधारा है और ना ही कोई नेतृत्व है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी आज तक अपना संगठन ही नहीं बन पाई हो, वो जनता में क्या संदेश देगी. जो संगठन पर एक राय नहीं हो पाए हों, क्या वे जनता में लोकतांत्रिक प्रणाली में जाने के योग्य भी हैं?

क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ? कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी और संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति ना हो पाने की वजह से सवाल ये है कि क्या लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस गुटबाजी का नुकसान हो सकता है या फायदा? अभी तक संगठन घोषित ना करने के पीछे भी कांग्रेस की कोई रणनीति है? ये ऐसे सवाल हैं जो कांग्रेस को लेकर हरियाणा के सियासी गलियारों में लंबे वक्त से उठ रहे हैं.

राजनीतिक मामलों के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल ने इस मामले पर कहा कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी है, इसमें कोई शक नहीं. जहां तक गुटबाजी की वजह से चुनाव में नुकसान और फायदे की बात है, तो किसी भी पार्टी की गुटबाजी चुनाव में उसको नुकसान करती है. इसके लिए वो पंजाब का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि हमने पंजाब विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में देखा था कि कांग्रेस में किस तरीके के हालात हो गए थे और पार्टी पूरी तरह से बिखर गई थी.

कांग्रेस पार्टी के हरियाणा में संगठन घोषित करने के सवाल पर पत्रकार राजेश मोदगिल ने कहा कि ये हमेशा से कांग्रेस पार्टी की रिवायत रही है कि वो इस तरह के मामलों को निपटाने में देरी करती है, क्योंकि उसे नेताओं की नाराजगी का डर रहता है. इसलिए वो इसमें अंतिम मौके पर कोई फैसला करने में विश्वास रखती है.

वहीं राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी इसी तरह से आगे बढ़ती रही, तो इसका उसे नुकसान हो सकता है. क्योंकि गुटबाजी किसी भी दल के लिए फायदेमंद नहीं होती. उसका हमेशा ही नुकसान होता है. उन्होंने का कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में दिग्गज नेताओं की नाराजगी झेलने की स्थिति में नहीं है. इसलिए वो संगठन के पदाधिकारी के नाम की घोषणा करने में देरी कर रही है. हालांकि हो सकता है कि पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे अगर कांग्रेस के पक्ष में आते हैं, तो हरियाणा में अपने संगठन की घोषणा करने की भी हिम्मत कर ले.

ये भी पढ़ें- Haryana BJP Mission 2024: हरियाणा बीजेपी संगठन और सीएमओ कार्यालय में जल्द होगा फेरबदल! जानिए क्या है मायने?

ये भी पढ़ें- सर्दी में चढ़ेगा हरियाणा में सियासी पारा, राजनीतिक पार्टियों ने शुरू की तैयारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आम आदमी पार्टी का बड़ा संगठन विस्तार, AAP की ब्लॉक प्रभारियों की घोषणा, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

Last Updated : Nov 26, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.