चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन एक दूषित गठबंधन को दूषित बताया है. उन्होंने कहा है कि इस गठबंधन से दूर रहना चाहिए.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजकुमार सैनी तो समाज को तोड़ने का काम करते हैं और जो लोग भी उनके संपर्क में आते हैं. वे भी दूषित हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी को इस गठबंधन से फायदा है क्योंकि जातिवाद की राजनीति करने वाले लोग अब अलग ही नजर आएंगे और जनता उनको पूरी तरह से नकार देगी.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बोलते हुए चौटाला ने कहा कि वह किसानों और कमेरों की बात को जनता के बीच रखेंगे और वही उनका चुनावी एजेंडा होगा. वहीं उन्होंने इनेलो पर भी तीखे शब्दों से निशाना साधा और कहा कि जो लोग उन पर आरोप लगाते हैं. पहले खुद भी अपने गिरेबान में झांक कर देखें.
उन्होंने चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को आदरणीय बताया. नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खींचने की बात पर दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी कभी भी नहीं चाहेगी कि इनेलो नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खतरे में हो और किसी को मिले. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लेना हो वे स्पीकर खुद लें.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जींद दौरे पर वहां की करोड़ों रुपए की घोषणाओं पर पर भी दिग्विजय चौटाला ने चुटकी ली और कहा कि पहले की हुई घोषणाए कौन सा पूरी हुई है जो इस बार नई घोषणाएं मुख्यमंत्री कर के आए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव आचार संहिता लागू होने वाली है और सारे कार्य वहीं के वहीं रुक जाएंगे. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते सबसे पहले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा उन्हीं की पार्टी करेगी और जिसका काम अंतिम रूप में चल रहा है.