चंडीगढ़: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा की राजनीतिक स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय चौटाला का कहना है कि हुड्डा जब आधी रात को सपना देखते हैं तो सीएम की कोठी में सो रहे होते हैं. उन्होंने कहा कि वो किसान के कंधे पर बंदूक रखकर नहीं चलाने देंगे.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अगर उनके इस्तीफा दे देने से बिल रद्द होते हैं को वो इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जेजेपी के इस्तीफा देती है भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बन जाएंगे. उनके हिडन एजेंडा को समझना चाहिए.
दिग्विजय का अभय चौटाला पर निशाना
दरअसल, इनेलो विधायक अभय चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्टी लिखकर कहा है कि अगर 26 जनवरी तक कृषि कानून रद्द नहीं हुए तो इसे वो इस्तीफा समझें. इस पर दिग्विजय ने कहा कि अभय चौटाला उंगली काटकर शहीद होना चाहते हैं. उन्हें सीधी लाइन में लिखकर दे देना चाहिए कि विधायक पद से इस्तीफा देता हूं.
विधायक दल की बैठक पर क्या बोले दिग्विजय चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वो जेजेपी की विधायक दल की बैठक में मौजूद नहीं थे. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारे 10 से 10 विधायक किसानों के साथ हैं. ईश्वर सिंह और रामकुमार गौतम के ना आने पर उन्होंने कहा कि ईश्वर सिंह बीमार थे और रामकुमार गौतम को भी संदेश पहुंचाया गया था.
ये भी पढ़ें- PM मोदी से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी का स्टैंड बिल्कुल क्लियर है. जेजेपी किसानों के साथ है. किसानों की भूमिका और एजेंडे को लगातार केंद्र सरकार के सामने रख रहे हैं. समन्वय कैसे बनाया जाए इसके लिए जेजेपी प्रयास कर रही है. खुद दुष्यंत चौटाला ने गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से मुलाकात की है.